सामूहिक नकल के मामले सामने आने पर परीक्षा केंद्रों पर स्थायी प्रतिबंध लगाया जाएगा: फडणवीस |

सामूहिक नकल के मामले सामने आने पर परीक्षा केंद्रों पर स्थायी प्रतिबंध लगाया जाएगा: फडणवीस

सामूहिक नकल के मामले सामने आने पर परीक्षा केंद्रों पर स्थायी प्रतिबंध लगाया जाएगा: फडणवीस

सामूहिक नकल के मामले सामने आने पर परीक्षा केंद्रों पर स्थायी प्रतिबंध लगाया जाएगा: फडणवीस
Modified Date: February 12, 2025 / 11:38 am IST
Published Date: February 12, 2025 11:38 am IST

मुंबई, 12 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा है कि जिन परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सामूहिक रूप से नकल की सूचना मिलेगी, उन पर स्थायी रूप से रोक लगा दी जाएगी।

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (एमएसबीएसएचएसई) के अनुसार, मंगलवार को महाराष्ट्र उच्चतर माध्यमिक प्रमाणपत्र (एचएससी) की 12वीं की परीक्षा के पहले दिन नकल करने के 42 मामले सामने आए।

फडणवीस ने मंगलवार को अधिकारियों को संवेदनशील परीक्षा केंद्रों पर ड्रोन और वीडियो कैमरों से निगरानी रखने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने यह निर्देश भी दिए कि अगर नकल कराने में स्कूल कर्मचारी या शिक्षक शामिल पाए गए तो उन्हें बर्खास्त कर दिया जाए।

यह निर्णय मंगलवार को राज्य मंत्रिमडल की बैठक के दौरान लिया गया।

फडणवीस ने सभी जिलाधिकारियों और पुलिस के अधिकारियों से भी बातचीत की और परीक्षा की तैयारियों का जायजा लिया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलाधिकारी विशेष दस्ते बनाएं जो परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पहले परीक्षा केंद्रों पर पहुंचें और उत्तर पुस्तिकाएं संरक्षक के पास जमा होने तक वहीं रहें।

उन्होंने कहा कि जिन परीक्षा केंद्रों पर कक्षा 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सामूहिक रूप से नकल की सूचना मिलेगी, उन पर स्थायी रूप से रोक लगा दी जाएगी।

राज्य के 3,373 केंद्रों पर 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षाएं शुरू हो गई हैं जो 18 मार्च तक जारी रहेंगी।

राज्य माध्यमिक एवं उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बताया, ‘‘एचएससी परीक्षा के पहले दिन नकल के 42 मामले सामने आए।’’

राज्य के तीन हजार से अधिक परीक्षा केंद्रों पर पहले दिन 15 लाख से अधिक छात्रों ने अंग्रेजी विषय की परीक्षा दी।

भाषा यासिर जोहेब

जोहेब

लेखक के बारे में