डिप्टी सीएम का विमान उड़ाने से पायलट ने किया मना, ड्यूटी खत्म होने का दिया हवाला, जानें फिर क्या हुआ

Eknath Shinde: डिप्टी सीएम का विमान उड़ाने से पायलट ने किया मना, ड्यूटी खत्म होने का दिया हवाला, जानें फिर क्या हुआ

डिप्टी सीएम का विमान उड़ाने से पायलट ने किया मना, ड्यूटी खत्म होने का दिया हवाला, जानें फिर क्या हुआ

Eknath Shinde | Photo Credit: @Saffron_Sniper1

Modified Date: June 7, 2025 / 08:51 pm IST
Published Date: June 7, 2025 8:51 pm IST
HIGHLIGHTS
  • पायलट ने उड़ान भरने से किया इनकार
  • शिंदे और अधिकारियों ने बंद कमरे में की बातचीत
  • एकनाथ शिंदे ने फ्लाइट मिस कर चुके दंपती को अपने विमान में बैठाया

मुंबई: Eknath Shinde महाराष्ट्र से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पायलट ने उपमुख्यमंत्री को विमान उड़ाने से मना कर दिया। पायलट ने ड्यूट का समय खत्म होने का हवाला देते हुए विमान को उड़ाने से इनकार कर दिया। जिसकी वजह से डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को जलगांव एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा।

Read More: Adani Power Share Price: ब्रोकिंग फर्म हुई सुपर बुलिश! जानिए टारगेट प्राइस और पकड़िए मुनाफे की रफ्तार… 

Eknath Shinde दरअसल, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे जलगांव में आयोजित एक पालकी यात्रा में शामिल होने के लिए गए हुए थे। जिसके बाद वापस लौटते समय उनकों चार्टर्ड प्लेन पकड़ना पड़ा, लेकिन पायलट ने उनका चार्टर्ड उड़ाने से साफ इनकार ​कर दिया। पायलट ने कहा कि वह उड़ान भरने के लिए वह फिट नहीं है, और उसकी ड्यूटी का समय भी खत्म हो चुका है। जिसके बाद डिप्टी सीएम ने खुद पायलट को मनाने की कोशिश में जुट गए, इसके बाद शिंदे सहित तीनों नेताओं ने पायलटों के साथ एयरपोर्ट के वेटिंग लाउंज में बंद कमरे में चर्चा की, इतना ही नहीं एक डॉक्टर को भी बुलाया गया। जिसकी जांच के बाद प्लेन को मुंबई रवाना किया गया।

 ⁠

Read More: Janjgir Road Accident: हादसों का रविवार…यहां अलग-अलग हादसे में मासूम समेत 3 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम 

महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक पायलट की वजह से जलगांव एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा। पायलट ने ड्यूटी समय खत्म होने का हवाला देते हुए विमान उड़ाने से मना कर दिया। इसके बाद शासन-प्रशासन पायलट के मान मनौव्वल में जुट गया। पायलट के हामी भरने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका चेकअप किया। फिट घोषित करने के बाद विमान उड़ाने की अनुमित दी।

Read More: Durg Jail News: जेल में बंद कैदियों को पैसा लेकर मुहैया कराते थे तमाम सुख-सुविधाएं! कई जेल प्रहरियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की तैयारी

मुंबई जा रहे दंपती को दी अपने प्लेन में जगह

इसी दौरान डिप्टी सीएम को एक दंपत्ति भी मिल गए। जिन्हें किडनी की सर्जरी कराने के लिए मुंबई जाना था। बताया जा रहा है कि तय समय पर नहीं पहुंचने की वजह से उनकी फ्लाइट मिस हो गई। जिसकी बात सुनकर डिप्टी सीएम ने अपनने विमान में उन्हें बैठाया और उन्हें मुंबई पहुंचाया।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।