डिप्टी सीएम का विमान उड़ाने से पायलट ने किया मना, ड्यूटी खत्म होने का दिया हवाला, जानें फिर क्या हुआ
Eknath Shinde: डिप्टी सीएम का विमान उड़ाने से पायलट ने किया मना, ड्यूटी खत्म होने का दिया हवाला, जानें फिर क्या हुआ
Eknath Shinde | Photo Credit: @Saffron_Sniper1
- पायलट ने उड़ान भरने से किया इनकार
- शिंदे और अधिकारियों ने बंद कमरे में की बातचीत
- एकनाथ शिंदे ने फ्लाइट मिस कर चुके दंपती को अपने विमान में बैठाया
मुंबई: Eknath Shinde महाराष्ट्र से एक बेहद ही हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक पायलट ने उपमुख्यमंत्री को विमान उड़ाने से मना कर दिया। पायलट ने ड्यूट का समय खत्म होने का हवाला देते हुए विमान को उड़ाने से इनकार कर दिया। जिसकी वजह से डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को जलगांव एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा।
Eknath Shinde दरअसल, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे जलगांव में आयोजित एक पालकी यात्रा में शामिल होने के लिए गए हुए थे। जिसके बाद वापस लौटते समय उनकों चार्टर्ड प्लेन पकड़ना पड़ा, लेकिन पायलट ने उनका चार्टर्ड उड़ाने से साफ इनकार कर दिया। पायलट ने कहा कि वह उड़ान भरने के लिए वह फिट नहीं है, और उसकी ड्यूटी का समय भी खत्म हो चुका है। जिसके बाद डिप्टी सीएम ने खुद पायलट को मनाने की कोशिश में जुट गए, इसके बाद शिंदे सहित तीनों नेताओं ने पायलटों के साथ एयरपोर्ट के वेटिंग लाउंज में बंद कमरे में चर्चा की, इतना ही नहीं एक डॉक्टर को भी बुलाया गया। जिसकी जांच के बाद प्लेन को मुंबई रवाना किया गया।
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को एक पायलट की वजह से जलगांव एयरपोर्ट पर घंटों इंतजार करना पड़ा। पायलट ने ड्यूटी समय खत्म होने का हवाला देते हुए विमान उड़ाने से मना कर दिया। इसके बाद शासन-प्रशासन पायलट के मान मनौव्वल में जुट गया। पायलट के हामी भरने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उनका चेकअप किया। फिट घोषित करने के बाद विमान उड़ाने की अनुमित दी।
मुंबई जा रहे दंपती को दी अपने प्लेन में जगह
इसी दौरान डिप्टी सीएम को एक दंपत्ति भी मिल गए। जिन्हें किडनी की सर्जरी कराने के लिए मुंबई जाना था। बताया जा रहा है कि तय समय पर नहीं पहुंचने की वजह से उनकी फ्लाइट मिस हो गई। जिसकी बात सुनकर डिप्टी सीएम ने अपनने विमान में उन्हें बैठाया और उन्हें मुंबई पहुंचाया।
Deputy Chief Minister Mr. Eknath Shinde ji provided timely assistance to Ms. Sheetaltai Borde ji, demonstrating exceptional humanity and public service. When she was about to miss her flight, he arranged for her to be flown to Mumbai on his private plane and ensured her hospital… https://t.co/3Nk9DTBidd pic.twitter.com/cXWZW6OKEp
— Saffron Sniper (@Saffron_Sniper1) June 7, 2025

Facebook



