Janjgir Road Accident: हादसों का शनिवार…यहां अलग-अलग हादसे में मासूम समेत 3 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम
Janjgir Road Accident: हादसों का शनिवार...यहां अलग-अलग हादसे में मासूम समेत 3 लोगों की मौत, गांव में पसरा मातम
Janjgir Road Accident/ Image Credit: IBC24
- जांजगीर में तीन अलग-अलग हादसे में तीन की मौत।
- सरखों गांव में सांप डसने से सत्यम पाठक नामक व्यक्ति की मौत।
- खोंड़ गांव में तालाब में डूबने से 4 वर्षीय मासूम की मौत।
- पीथमपुर गांव में सड़क हादसे में 45 वर्षीय जोहित राम कश्यप की मौत हुई।
जांजगीर-चाम्पा। Janjgir Road Accident: जांजगीर-चाम्पा जिले में आज अलग-अलग 3 घटनाओं में बच्चे समेत 3 लोगों की मौत हो गई। पहले मामले में जांजगीर क्षेत्र के सरखों गांव में युवक की सांप के डसने से मौत हो गई। वहीं अकलतरा थाना क्षेत्र के खोड़ गांव में 4 वर्षीय मासूम की तालाब में डूबने से मौत हो गई। इसी तरह, जांजगीर क्षेत्र के पीथमपुर गांव में NH-49 पर अज्ञात वाहन ने अधेड़ को कुचल दिया और हादसे में उसकी मौत हो गई। तीनों मामले में पुलिस द्वारा जांच की जा रही है।
दरअसल, सरखों गांव के हेमन्त पाठक का बेटा सत्यम पाठक, घर में सोया हुआ था, तब सांप ने उसे डस लिया। जिसके बाद आनन-फानन में परिजन उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर गए, जहां गंभीर स्थिती होने पर बिलासपुर रेफर किया गया था। परिजन ने युवक सत्यम पाठक को इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, जहां इलाज के दौरान युवक सत्यम पाठक की मौत हो गई। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया है। इधर, खोंड़ गांव के घनश्याम बरेठ का 4 वर्षीय बेटा वरुण बरेठ है। मां कपड़ा धोने घर के पास तालाब में गई थी। उसी समय 4 वर्षीय मासूम वरुण खेलते-खेलते पानी में डूब गया। जिसके बाद मासूम को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।
Janjgir Road Accident: इसी तरह, अकलतरी गांव का 45 वर्षीय जोहित राम कश्यप, घर से निकला था और पीथमपुर गांव में उसकी लाश, NH-49 सड़क पर मिली। मौके पर वाहन के टुकड़े मिले थे। सूचना के बाद मौके पर पुलिस पहुंची और शव की शिनाख्त की कोशिश की और कुछ देर बाद शव की पहचान अकलतरी गांव के जोहित राम कश्यप के रूप में हुई। घटनास्थल के लिहाज से पुलिस ने अज्ञात वाहन की टक्कर से शख्स की मौत होने की बात कही है और अज्ञात वाहन के चालक के खिलाफ जुर्म दर्ज किया है।

Facebook



