विमान हादसा: चालक दल के सदस्य इरफान शेख को पिंपरी चिंचवड में सुपुर्द-ए-खाक किया गया

विमान हादसा: चालक दल के सदस्य इरफान शेख को पिंपरी चिंचवड में सुपुर्द-ए-खाक किया गया

  •  
  • Publish Date - June 21, 2025 / 12:35 PM IST,
    Updated On - June 21, 2025 / 12:35 PM IST

पुणे, 21 जून (भाषा) पिछले सप्ताह अहमदाबाद में दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान के चालक दल के सदस्य इरफान शेख को उनके रिश्तेदारों और मित्रों ने शनिवार को भावभीनी विदाई दी और महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ में उनके पार्थिव शरीर को सुपुर्द-ए-खाक किया गया।

शेख परिवार को शुक्रवार को डीएनए मिलान के बाद 22 वर्षीय इरफान के अवशेष मिले और उनके अवशेषों को तड़के पुणे लाया गया।

परिवार, पड़ोसियों, मित्रों और विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं की मौजूदगी में नेहरू नगर के एक कब्रिस्तान में उनका अंतिम संस्कार किया गया।

इरफान लंदन जाने वाली एअर इंडिया की उड़ान एआई 171 में सवार थे, जो 21 जून को अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से उड़ान भरने के कुछ ही क्षण बाद एक मेडिकल कॉलेज परिसर की इमारत से टकरा गई थी।

इस दुर्घटना में बोइंग 787 ड्रीमलाइनर विमान में सवार कुल 241 लोग मारे गए थे, जबकि जमीन पर 29 अन्य लोग मारे गए थे।

एक रिश्तेदार ने बताया, ‘‘इरफान दो साल पहले एक कोर्स पूरा करने के बाद केबिन क्रू मेंबर के तौर पर विमानन उद्योग में शामिल हुए थे। उन्होंने शुरुआत में विस्तारा के साथ काम किया और एअर इंडिया-विस्तारा के विलय के बाद उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर उड़ान भरना शुरू कर दिया।’’

उन्होंने बताया कि युवा इरफान के सपने बड़े थे और वह इस क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए दृढ़ संकल्पित थे लेकिन दुर्घटना ने उन सभी सपनों को चकनाचूर कर दिया।

भाषा सुरभि मनीषा

मनीषा