प्रधानमंत्री मोदी अप्रैल में अमरावती राजधानी परियोजना की फिर से शुरुआत करेंगे: मुख्य सचिव

प्रधानमंत्री मोदी अप्रैल में अमरावती राजधानी परियोजना की फिर से शुरुआत करेंगे: मुख्य सचिव

प्रधानमंत्री मोदी अप्रैल में अमरावती राजधानी परियोजना की फिर से शुरुआत करेंगे: मुख्य सचिव
Modified Date: April 3, 2025 / 12:58 am IST
Published Date: April 3, 2025 12:58 am IST

अमरावती, दो अप्रैल (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्य सचिव के विजयानंद ने बुधवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अप्रैल में अमरावती ग्रीनफील्ड राजधानी शहर के निर्माण की फिर से शुरुआत करेंगे, जिसमें लगभग एक लाख करोड़ रुपये की परियोजनाएं पुन: शुरू होंगी।

मुख्य सचिव विजयानंद और राजधानी क्षेत्र विकास प्राधिकरण (सीआरडीए) के आयुक्त के कन्ना बाबू ने सचिवालय में सिंगापुर सरकार के प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक के दौरान यह विवरण साझा किया।

विजयानंद ने एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अमरावती में राजधानी का निर्माण फिर से शुरू करने के लिए इस महीने (अप्रैल) दौरा करेंगे।’’

 ⁠

उन्होंने सिंगापुर सरकार से अनुरोध किया कि वह इस परियोजना के लिए अपना समर्थन बढ़ाए, जैसा कि उसने पूर्व में किया था।

सिंगापुर प्रतिनिधिमंडल के समक्ष प्रस्तुतीकरण में सीआरडीए आयुक्त कन्ना बाबू ने कहा कि राज्य सरकार अमरावती के 217 वर्ग किलोमीटर क्षेत्र को विकसित करने में तेजी से प्रगति कर रही है।

उन्होंने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री इस महीने लगभग ण्क लाख करोड़ रुपये के कार्यों की पुन: शुरुआत करेंगे, विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे और कई विकास कार्यों का उद्घाटन करेंगे।’’

भाषा नेत्रपाल राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में