ठाणे में ‘पॉड टैक्सी’ प्रणाली का परीक्षण के आधार पर संचालन किया जाएगा: मंत्री सरनाईक

ठाणे में ‘पॉड टैक्सी’ प्रणाली का परीक्षण के आधार पर संचालन किया जाएगा: मंत्री सरनाईक

  •  
  • Publish Date - February 28, 2025 / 07:00 PM IST,
    Updated On - February 28, 2025 / 07:00 PM IST

ठाणे, 28 फरवरी (भाषा) महाराष्ट्र के परिवहन मंत्री प्रताप सरनाईक ने शुक्रवार को कहा कि यातायात भीड़ को कम करने के प्रयासों के तहत ठाणे में घोड़बंदर रोड पर भयंदर पाड़ा मेट्रो स्टेशन और विहंग हिल्स सर्कल के बीच एक स्वचालित ‘पॉड टैक्सी’ प्रणाली का परीक्षण के आधार पर संचालन किया जाएगा।

उन्होंने कहा कि ठाणे में वाहनों की बढ़ती संख्या और सड़क पर उपलब्ध सीमित स्थान ने पॉड टैक्सी और रोपवे जैसे वैकल्पिक समाधानों की खोज करना अनिवार्य बना दिया है।

पॉड टैक्सी को ‘पर्सनल रैपिड ट्रांजिट’ भी कहा जाता है जो चालक रहित इलेक्ट्रिक वाहन है। पॉड टैक्सी यात्रियों को अधिक गति से गंतव्य तक ले जाती है।

सरनाईक ने हाल ही में गुजरात के वडोदरा में ‘पॉड टैक्सी’ परियोजना स्थल का दौरा किया था। सरनाईक ने कहा, ‘‘यह पहल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के दृष्टिकोण से मेल खाती है, जो आधुनिक शहरी परिवहन समाधान की वकालत करते रहे हैं।’’

मुंबई में बांद्रा कुर्ला कॉम्प्लेक्स (बीकेसी) के लिए स्वचालित पॉड टैक्सियों के लिए एक पायलट परियोजना को पहले ही मंजूरी दी जा चुकी है।

भाषा संतोष माधव

माधव

माधव