गाजियाबाद की फैक्टरी में क्रेन का हुक टूटने से दो मजदूरों की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

गाजियाबाद की फैक्टरी में क्रेन का हुक टूटने से दो मजदूरों की मौत, दो अन्य गंभीर रूप से घायल

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 07:49 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 07:49 PM IST

गाजियाबाद (उप्र), 16 दिसंबर (भाषा) गाजियाबाद के निवाड़ी थाना क्षेत्र के सिबली औद्योगिक क्षेत्र में एक ऑटो पार्ट विनिर्माण इकाई में क्रेन का हुक टूटने से हुए हादसे में दो मजदूरों की मौत हो गई जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

मोदीनगर के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अमित सक्सेना ने बताया कि घटना में घायल चारों मजदूरों को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने दो मजदूरों को मृत घोषित कर दिया जबकि दो घायल मजदूरों की हालत गंभीर है और उनका इलाज चल रहा है।

उन्‍होंने बताया कि मृतक मजदूरों की पहचान शाहिद (20) और आजाद अली (42) के रूप में हुई है।

सक्सेना के मुताबिक, घायल मजदूरों की पहचान सलीम और अयान के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 20-25 साल के बीच है। गाजियाबाद शहर के कैला भट्टा इलाके के सलीम की ऑटो पार्ट विनिर्माण इकाई में 85 मजदूर काम करते हैं।

एसीपी ने बताया, “घटना की जानकारी मिलने पर पीड़ित मजदूरों के परिवार वाले और रिश्तेदार फैक्टरी पहुंचे और हंगामा किया। उन्होंने आरोप लगाया कि मजदूरों को सुरक्षा किट नहीं दी गई थी। गुस्साए रिश्तेदारों ने शवों को फैक्टरी परिसर के अंदर रख दिया और फैक्टरी मालिक के खिलाफ नारे लगाए।”

अधिकारी के मुताबिक, उन्होंने चेतावनी दी कि वे फैक्टरी मालिक की गिरफ्तारी और मारे गए और घायल मजदूरों के परिवार वालों को उचित मुआवजा मिलने के बाद ही शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजेंगे।

सक्सेना ने कहा कि पुलिस ने गुस्साए रिश्तेदारों को उचित कार्रवाई करने का भरोसा देकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की प्रक्रिया शुरू की और अब तक मजदूरों के परिजनों ने प्राथमिकी दर्ज नहीं कराई है।

उन्होंने कहा कि घायल मजदूरों के परिवारों और फैक्टरी मालिक के बीच समझौते के लिए बातचीत चल रही है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान