सोना 1,700 रुपये टूटकर 1.35 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर

सोना 1,700 रुपये टूटकर 1.35 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम पर

  •  
  • Publish Date - December 16, 2025 / 07:43 PM IST,
    Updated On - December 16, 2025 / 07:43 PM IST

नयी दिल्ली, 16 दिसंबर (भाषा) कमजोर वैश्विक संकेतों के बीच निवेशकों की मुनाफावसूली से राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में चार दिन की रिकॉर्ड तेजी मंगलवार को थम गयी और सोने की कीमत 1,700 रुपये लुढ़ककर 1,35,900 रुपये प्रति 10 ग्राम रही। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी।

पिछले कारोबारी सत्र सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 4,000 रुपये बढ़कर 1,37,600 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गई थी। पिछले चार दिनों में मूल्यवान धातु के दाम 6,000 रुपये बढ़े थे और रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गए थे।

एलकेपी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषण विभाग के उपाध्यक्ष (जिंस और मुद्रा) जतिन त्रिवेदी ने कहा, ‘‘सोने में मुनाफावसूली देखी गई…। वैश्विक बाजारों में सोना 4,275 के स्तर पर फिसल गई और दबाव में बनी रही।’’

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार ने कहा, ‘‘घरेलू सोने की कीमतें नरम हुईं, जिससे चार दिन की बढ़त थम गई। हालांकि, ये नुकसान भारतीय रुपये में लगातार कमजोरी से काफी हद तक कम हो गए, जो रिकॉर्ड निचले स्तर पर था।’’

सर्राफा संघ के अनुसार, स्थानीय सर्राफा बाजारों में, चांदी की कीमतें भी 1,000 रुपये टूटकर 1,98,500 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) रह गईं। इससे पूर्व चांदी 1,99,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर स्थिर बंद हुई थी, जो इसका सर्वकालिक उच्च स्तर भी था।

परमार ने कहा कि किसी शुभ कार्य के लिए अच्छा नहीं माने जाने वाले ‘खरमास’ की शुरुआत के साथ भौतिक आभूषणों की मांग कम रहने की संभावना है, जबकि निवेश की मांग मजबूत रहने का अनुमान है। यह प्रवृत्ति मौजूदा जोखिम-विरोधी बाजार भावनाओं से प्रेरित है।

अंतरराष्ट्रीय बाजारों में, हाजिर सोना में पांच दिन की तेजी का सिलसिला थम गया और 27.80 डॉलर या 0.65 प्रतिशत गिरकर 4,277.42 डॉलर प्रति औंस रहा

विदेशी बाजारों में हाजिर चांदी भी 1.07 डॉलर, या 1.67 प्रतिशत गिरकर 63.02 डॉलर प्रति औंस रही।

भाषा राजेश राजेश रमण

रमण