पुलिस ने ‘शूटर’ की जमानत अर्जी का विरोध किया, कहा - सलमान खान की हत्या की थी मंशा |

पुलिस ने ‘शूटर’ की जमानत अर्जी का विरोध किया, कहा – सलमान खान की हत्या की थी मंशा

पुलिस ने ‘शूटर’ की जमानत अर्जी का विरोध किया, कहा - सलमान खान की हत्या की थी मंशा

:   Modified Date:  August 13, 2024 / 08:40 PM IST, Published Date : August 13, 2024/8:40 pm IST

मुंबई, 13 अगस्त (भाषा) पुलिस ने सलमान खान के आवास पर गोलीबारी में शामिल कथित ‘शूटर’ की जमानत याचिका का मंगलवार को विरोध करते हुए दावा किया कि वह और उसका साथी बॉलीवुड अभिनेता की हत्या करना चाहते थे।

पुलिस ने अदालत में दाखिल अपने जवाब में कहा कि अगर आरोपी विक्की गुप्ता को जमानत पर रिहा किया गया तो वह गोलीबारी के कथित मुख्य साजिशकर्ता गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई को अब तक की जांच के बारे में जानकारी दे सकता है और महत्वपूर्ण सबूत नष्ट किए जा सकते हैं।

बिश्नोई एक अन्य मामले में अहमदाबाद जेल में बंद है और इस मामले में अभी तक उसकी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

इस महीने की शुरुआत में गुप्ता ने महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) मामलों की विशेष अदालत के समक्ष जमानत याचिका दायर की थी।

याचिका में दावा किया गया था कि गुप्ता मीडिया द्वारा बनाई गई लॉरेंस बिश्नोई की छवि से प्रभावित था। इसमें कहा गया है कि वह लॉरेंस बिश्नोई से प्रभावित था क्योंकि जेल में बंद गैंगस्टर स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह का प्रबल अनुयायी है।

पुलिस ने मकोका अदालत को बताया कि गुप्ता अपराध में सक्रिय रूप से शामिल था।

पुलिस ने अपने जवाब में कहा कि गुप्ता ने लॉरेंस बिश्नोई और उसके फरार भाई अनमोल बिश्नोई के कहने पर अपराध में इस्तेमाल की गई मोटरसाइकिल खरीदी और गोलीबारी से पहले ‘सिग्नल ऐप’ के माध्यम से अनमोल से निर्देश लिए।

अदालत मामले की अगली सुनवाई तीन सितंबर को करेगी।

भाषा

शफीक माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)