Pune Viral Video : पुलिस वाले ने PMPML बस के ड्राइवर को जमकर पीटा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा वीडियो
Pune Viral Video : महाराष्ट्र के पुणे में पिछले कुछ समय से वाहन चालकों के साथ मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही है।
Pune Viral Video
पुणे : Pune Viral Video : महाराष्ट्र के पुणे में पिछले कुछ समय से वाहन चालकों के साथ मारपीट की घटनाएं लगातार सामने आ रही है। पुणे में शनिवार को एक स्कूटी सवार महिला को एक कार चालक ने आगे जाने की जगह नहीं दो तो उसके साथ मारपीट की। वहीं पुणे में कुछ इसी तरह से आज एक और घटना सामने आई है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
पुलिस वाले ने बस ड्राइवर को जमकर पिटा
Pune Viral Video : मिली जानकारी के अनुसार, एक पुलिस वाले का आरोप है कि PMPML बस के ड्राइवर ने उसे आगे जाने के लिए जगह नहीं दी और रोड को जाम कर दिया। जिससे गुस्से में आकर पुलिस वाला अपनी बाइक को उसके बस के सामने खड़ा करके बस में चढ़ गया। बस में चढ़ने के बाद हेलमेट पहने पुलिस वाला उसे पीटने लगा। पिटाई के बीच बस का ड्राइवर सवाल पूछ रहा है कि उसे वह क्यों पीट रहा है, लेकिन वह उसे पीटते जा रहा है। पुलिस वाले द्वारा बस चालक को पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
#WATCH | #Pune: Cop Caught On Video Assaulting PMPML Bus Driver
Read story: https://t.co/Hgbef3dFDS#punenews #maharashtra pic.twitter.com/w0FgLAOKHC
— Free Press Journal (@fpjindia) July 21, 2024

Facebook



