Political Fight between Bhabhi and Nanad in Lok Sabha elections

Lok Sabha Election 2024 : दिलचस्प हो गया यहां का सियासी मुकाबला, भौजाई से भिड़ेगी ननद, जानिए किस पलड़ा है भारी?

दिलचस्प हो गया यहां का सियासी मुकाबला, भौजाई से भिड़ेगी ननद : Political Fight between Bhabhi and Nanad in Lok Sabha elections

Edited By :   Modified Date:  March 31, 2024 / 12:19 AM IST, Published Date : March 30, 2024/11:23 pm IST

मुंबईः Lok Sabha Election 2024  महाराष्ट्र के बारामती निर्वाचन क्षेत्र में चुनावी मुकाबला ‘पवार बनाम पवार’ होने से खासा रोमांचक हो गया है क्योंकि राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) ने शनिवार को महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा पवार को सुप्रिया सुले के सामने मैदान में उतार दिया। सुले पूर्व केंद्रीय मंत्री शरद पवार की बेटी और अजित पवार की चचेरी बहन हैं।

Read More : Desi Bhabhi Hot Sexy Video: देसी भाभी की पतली कमर ने लोगों को बनाया दीवाना, सेक्सी वीडियो देख आप भी रह जाएंगे हैरान 

Lok Sabha Election 2024  बारामती सीट से राकांपा उम्मीदवार बनने के बाद 60 वर्षीय सुनेत्रा पवार ने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्यशाली दिन है।उन्होंने कहा, ‘‘मैं नरेन्द्र मोदी, अमित शाह और महायुति (शिवसेना, भाजपा और राकांपा) के सभी नेताओं को मुझे चुनाव लड़ने योग्य समझने के लिए धन्यवाद देती हूं।’’सुले के खिलाफ लड़ने के सवाल पर सुनेत्रा ने कहा, ‘‘फैसला जनता के हाथ में है।’’ सुनेत्रा की उम्मीदवारी की घोषणा राकांपा की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष सुनील तटकरे ने की।

Read More : साली को वश में करना चाहता है पति, आधी रात को करता है तंत्र-मंत्र, परेशान पत्नी ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार

पांच सीटों के उम्मीदवारों की घोषणा

वहीं, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) ने शनिवार को महाराष्ट्र से लोकसभा चुनाव के लिए अपने पांच उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की, जिसमें बारामती से सुप्रिया सुले को एक बार फिर से टिकट दिया गया है। सूची के अनुसार, प्रदेश के अहमदनगर निर्वाचन क्षेत्र में नीलेश लंके को मैदान में उतारा गया है, जो अजित पवार खेमे से पाला बदलते हुये शरद पवार गुट में शामिल हुये थे । राकांपा के शरद पवार गुट के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटिल ने इस सूची की घोषणा की और बताया कि सुप्रिया सुले और अमोल कोल्हे को क्रमशः बारामती एवं शिरूर निर्वाचन क्षेत्रों से फिर उम्मीदवार बनाया गया है ।