पोर्श दुर्घटना: पुणे पुलिस ने दो निलंबित पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की सिफारिश की

पोर्श दुर्घटना: पुणे पुलिस ने दो निलंबित पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की सिफारिश की

पोर्श दुर्घटना: पुणे पुलिस ने दो निलंबित पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की सिफारिश की
Modified Date: March 28, 2025 / 09:46 am IST
Published Date: March 28, 2025 9:46 am IST

पुणे, 28 मार्च (भाषा) पुणे पुलिस ने महाराष्ट्र के गृह विभाग को एक प्रस्ताव भेजकर पिछले साल मई में हुई पोर्श कार दुर्घटना के सिलसिले में निलंबित किए गए दो पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने की सिफारिश की है। एक शीर्ष अधिकारी ने यह जानकारी दी।

पिछले साल 19 मई को कल्याणी नगर में कथित तौर पर नशे की हालत में पोर्श कार चला रहे 17 वर्षीय एक किशोर ने मोटरसाइकिल सवार दो सॉफ्टवेयर इंजीनियर को कुचल दिया था।

येरवडा पुलिस थाने में तैनात निरीक्षक राहुल जगदाले और सहायक पुलिस निरीक्षक (एपीआई) विश्वनाथ टोडकरी को उस समय देरी से रिपोर्ट करने और ड्यूटी में लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया था। आंतरिक जांच में मामला दर्ज करने में चूक और रक्त के नमूने एकत्र करने में देरी की भी बात सामने आई।

 ⁠

पुणे के पुलिस आयुक्त अमितेश कुमार ने बृहस्पतिवार को कहा, ‘हमने इन दोनों निलंबित पुलिसकर्मियों को बर्खास्त करने के लिए राज्य के गृह विभाग को एक प्रस्ताव भेजा है। प्रस्ताव आज भेजा गया।’

भाषा योगेश सिम्मी

सिम्मी


लेखक के बारे में