Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबतें बढ़ी… विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पास, डिप्टी सीएम को लेकर कही थी ये बात
Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुसीबतें बढ़ी... विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पास, डिप्टी सीएम को लेकर कही थी ये बात
Kunal Kamra Controversy/ Image Credit: IBC24 File
मुंबई। Kunal Kamra Controversy: ‘स्टैंड-अप कॉमेडियन’ कुणाल कामरा के महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे पर बिना नाम लिए की गई कॉमेडी और ‘गद्दार’ शब्द के इस्तेमाल के बाद से चर्चा में है। या यूं कहें की उनकी मुसिबत थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों कहा गया था कि, कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन की कार्यवाही जल्द शुरू होगी। वहीं अब इस पर एक बड़ा अपडेट सामने आया है। जिसमें कुणाल कामरा के खिलाफ विशेषाधिकार हनन का प्रस्ताव पास किया गया है।
बता दें कि, भाजपा विधायक प्रवीण दारेकर ने मार्च में बजट सत्र के दौरान राज्य विधान परिषद में कामरा और शिवसेना (उबाठा) की प्रवक्ता सुषमा अंधारे के खिलाफ नोटिस पेश किया था। विधानसभा सचिव जितेंद्र भोले ने कहा था कि, ‘‘विधान परिषद के अध्यक्ष राम शिंदे ने भाजपा एमएलसी प्रसाद लाड की अध्यक्षता वाली विशेषाधिकार समिति को नोटिस भेज दिया है।’’
Kunal Kamra Controversy: संपर्क करने पर लाड ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि, उनके नेतृत्व वाली समिति ने विशेषाधिकार हनन नोटिस पर चर्चा करने के लिए बैठक की और उन्होंने कामरा व अंधारे को नोटिस जारी करने की प्रक्रिया शुरू कर दी थी। मालूम हो कि, नेताओं और मशहूर हस्तियों के बारे में अपनी बेबाक ‘स्टैंड-अप कॉमेडी’ के लिए मशहूर कामरा ने मार्च में शिवसेना प्रमुख शिंदे पर निशाना साधते हुए एक गीत गाया था, जिसके बाद कामरा के खिलाफ शिंदे समर्थकों का गुस्सा फूट पड़ा था।

Facebook



