महाराष्ट्र के अकोला में मनोचिकित्सक ने आत्महत्या की

महाराष्ट्र के अकोला में मनोचिकित्सक ने आत्महत्या की

  •  
  • Publish Date - June 22, 2025 / 02:56 PM IST,
    Updated On - June 22, 2025 / 02:56 PM IST

अकोला, 22 जून (भाषा) महाराष्ट्र के अकोला जिले में एक मनोचिकित्सक ने दवा की अधिक खुराक लेकर कथित तौर पर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

पुलिस निरीक्षक मनोज बहुरे ने बताया कि प्रशांत जावरकर (48) ने शनिवार दोपहर न्यू तपाड़िया नगर स्थित अपने घर में किसी दवा का कथित तौर पर इंजेक्शन लगा लिया।

अधिकारी ने बताया कि पीड़ित को अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

उन्होंने बताया कि जावरकर कुछ वर्षों से एक निजी अस्पताल में अपनी सेवाएं दे रहे थे।

भाषा राखी सुभाष

सुभाष