पुणे के एक रियल एस्टेट कारोबारी ने आत्महत्या की

पुणे के एक रियल एस्टेट कारोबारी ने आत्महत्या की

पुणे के एक रियल एस्टेट कारोबारी ने आत्महत्या की
Modified Date: January 4, 2026 / 08:55 pm IST
Published Date: January 4, 2026 8:55 pm IST

पुणे, चार जनवरी (भाषा) पुणे के एक रियल एस्टेट कारोबारी ने कथित तौर पर अपने कार्यालय में आत्महत्या कर ली। उसने एक पत्र भी छोड़ा है, जिसमें 15 जनवरी को होने जा रहे नगर निकाय चुनाव में राकांपा के एक उम्मीदवार सहित कई लोगों के नाम लिये हैं। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

एक अधिकारी ने बताया कि सादिक हुसैन कपूर (57) शनिवार को पुणे कैंप क्षेत्र स्थित अपने कार्यालय में मृत पाए गए।

उन्होंने बताया, ‘‘मौके से मिले एक पत्र में कई लोगों के नाम हैं, जिनमें हाडपसर क्षेत्र से राकांपा के पूर्व पार्षद फारुक इनामदार भी शामिल हैं।’’

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि रियल एस्टेट कारोबारी के बेटे साजिद कपूर ने लश्कर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। साजिद ने आरोप लगाया है कि इनामदार और तीन अन्य व्यक्तियों ने उनके पिता को परेशान किया और 50 लाख रुपये की मांग की।

शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि इसी वजह से उनके पिता ने आत्महत्या की।

अधिकारी ने बताया, ‘‘साजिद कपूर की शिकायत के आधार पर, हमने फारुक यासीन इनामदार, अफान फारूक इनामदार, जुहुर मोहम्मद सैयद और तनवीर इब्राहिम मनियार के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने, जबरन वसूली और सामान्य मंशा के आरोप में मामला दर्ज किया है। हम मामले के सभी पहलुओं की जांच कर रहे हैं।’’

पुलिस के मुताबिक, सादिक कपूर पर गैंगस्टर टीपू पठान से जुड़े एक मामले में महाराष्ट्र संगठित अपराध नियंत्रण अधिनियम (मकोका) के तहत मामला दर्ज किया गया था।

भाषा धीरज दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में