CG Congress News: इस बात को लेकर गांव-गांव जाएगी छत्तीसगढ़ कांग्रेस, टीएस सिंहदेव बोले ‘छल देखिए…रूरल मिशन में जोड़ा राम का नाम’
CG Congress news: इस अभियान के तहत गांव गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा । इसके अलावा धरना, सभाओं और विधानसभा घेराव के जरिए भाजपा के डबल इंजन सरकार के निर्णय का चौरतरफा विरोध किया जाएगा।
- 10 जनवरी से 25 फरवरी तक मनरेगा बचाओ संग्राम
- मनरेगा योजना को बंद करने का आरोप
- रूरल आजीविका मिशन में जोड़ा राम का नाम : टीएस सिंहदेव
- योजना बंद नहीं केवल नाम बदला गया : सुनील सोनी
रायपुर: CG Congress News, कांग्रेस ने भाजपा की डबल इंजन सरकार पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से शुरू की गई मनरेगा योजना को बंद करने का आरोप लगाते हुए इसको लेकर 10 जनवरी से 25 फरवरी तक गांव से लेकर राजधानी तक मनरेगा बचाओ संग्राम शुरू करने का निर्णय लिया है।
इस अभियान के तहत गांव गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा । इसके अलावा धरना, सभाओं और विधानसभा घेराव के जरिए भाजपा के डबल इंजन सरकार के निर्णय का चौरतरफा विरोध किया जाएगा। इसके लिए AICC ने अपने सभी जिला, मोर्चा, प्रकोष्ठ संगठन, मंडल ब्लाक अध्यक्षों को निर्देश जारी किया है ।
कांग्रेस के सभी जनप्रतिनिधियों को स्पष्ट निर्देश है कि वह गांव में होने वाली स्वभाव आयोजनों में शामिल होकर भाजपा के डबल इंजन सरकार के द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के नाम से शुरू की गई योजना को बंद करने और इसके पीछे उनकी नियत को जनता को बताएं ।
रूरल आजीविका मिशन में जोड़ा राम का नाम : टीएस सिंहदेव
CG Congress News, इसे लेकर उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि मनरेगा एक योजना नहीं अधिकार था । अधिकार निरंतर होता है जो नागरिकों को दिया गया था । उस अधिकार को हटा दिया गया है । आज उस अधिकार को एक मिशन में परिवर्तित कर दिया गया। राम जी का नाम भी मिशन में सम्मिलित कर दिया । जबकि भगवान राम का इस मिशन में नाम ही नहीं । छल देखिए रूरल आजीविका मिशन को यहां भी भगवान के साथ जोड़ा जा रहा है ।
योजना बंद नहीं केवल नाम बदला गया : सुनील सोनी
raipur News: इस पर भाजपा विधायक सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेस इसको राजनीतिक मुद्दा बना रही है । इस योजना को बंद नहीं किया गया है केवल नाम बदला गया है और अधिकार बढ़ा दिए गए हैं, अब इसमें 100 दिन नहीं बल्कि निरंतर काम दिया जाएगा। कांग्रेस इसको लेकर भ्रम पैदा कर रही है ।

Facebook



