T20 World Cup 2026: ‘T20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम’.. कार्यवाहक खेल मंत्री आसिफ नजरूल ने किया ऐलान, सोशल मीडिया पर कही ये बातें

'T20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम'.. Bangladesh team will not come to India to play T20 World Cup

T20 World Cup 2026: ‘T20 वर्ल्ड कप खेलने भारत नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम’.. कार्यवाहक खेल मंत्री आसिफ नजरूल ने किया ऐलान, सोशल मीडिया पर कही ये बातें
Modified Date: January 5, 2026 / 12:09 am IST
Published Date: January 4, 2026 8:05 pm IST

ढाका। T20 World Cup 2026:  बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने ऐलान किया है कि उनकी राष्ट्रीय टीम 2026 में भारत में होने वाले ICC मेन्स T20 वर्ल्ड कप में भाग नहीं लेगी। यह फैसला बोर्ड ने हाल ही में बैठक के बाद लिया। बांग्लादेश के कार्यवाहक खेल मंत्री आसिफ नजरुल ने 4 जनवरी (रविवार) को सोशल मीडिया के जरिए इसकी पुष्टि की।

आसिफ नजरुल ने फेसबुक पोस्ट में लिखा, “बांग्लादेश विश्व कप खेलने के लिए भारत नहीं जाएगा। यह निर्णय भारतीय क्रिकेट बोर्ड की आक्रामक सांप्रदायिक नीतियों के जवाब में लिया गया है।” उन्होंने बताया कि इस फैसले के पीछे IPL में बांग्लादेशी तेज गेंदबाज मुस्ताफिजुर रहमान को केकेआर से रिलीज किए जाने का मामला भी है। BCCI ने केकेआर को निर्देश दिया था कि मुस्ताफिजुर को अपनी टीम से बाहर किया जाए, जिसे केकेआर ने लागू किया। मैंने बोर्ड से कहा है कि वह आईसीसी के सामने अनुरोध करें कि बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मैच श्रीलंका में करवाए जाएं।

 ⁠

कोलकाता और मुंबई में हैं बांग्लादेश क्रिकेट टीम के मैच

T20 World Cup 2026:  टी20 वर्ल्ड कप 2026 का आयोजन भारत और श्रीलंका की संयुक्त मेजबानी में होना है और इस टूर्नामेंट के लिए बांग्लादेश ने अपने स्क्वाड का ऐलान कर दिया है और कप्तानी की जिम्मेदारी लिटन दास को सौंपी है। बांग्लादेशी क्रिकेट टीम को आगामी टूर्नामेंट में अपना पहला मुकाबला 7 फरवरी को वेस्टइंडीज के खिलाफ खेलना है। इसके बाद 9 फरवरी को उसका सामना इटली से, 14 फरवरी को इंग्लैंड से और 17 फरवरी को उसका मैच नेपाल की टीम से होगा। बांग्लादेश की टीम को तीन मैच कोलकाता में और एक मुकाबला मुंबई के वानखेड़े क्रिकेट स्टेडियम में खेलना है। अब टूर्नामेंट से एक महीना पहले शायद ही आईसीसी बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड की मांग को स्वीकार करे

ये भी पढ़ें


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।