School closed: इस जिले में 5 से 7 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल, ठंड के कारण प्रशासन ने लिया फैसला
School closed : इस आदेश के तहत मुजफ्फरपुर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियां 5 जनवरी से 7 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगी।
- 7 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद
- उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई
- मुजफ्फरपुर में बढ़ा ठंड का कहर
मुजफ्फरपुर : School closed, मुजफ्फरपुर जिले में लगातार पड़ रही तेज ठंड और तापमान में गिरावट को देखते हुए कलेक्टर सुब्रत कुमार सेन ने एहतियाती कदम उठाते हुए एक महत्वपूर्ण आदेश जारी किया है। इस आदेश के तहत मुजफ्फरपुर जिले के सभी सरकारी एवं निजी विद्यालयों में कक्षा आठ तक की शैक्षणिक गतिविधियां 5 जनवरी से 7 जनवरी 2026 तक बंद रहेंगी।
जारी आदेश के अनुसार, प्री-स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों सहित कक्षा आठ तक के सभी शैक्षणिक संस्थान पूरी तरह बंद रहेंगे। वहीं, आठवीं कक्षा से ऊपर की कक्षाओं का संचालन पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 3:30 बजे के बीच ही किया जाएगा, ताकि ठंड के अत्यधिक प्रभाव से छात्रों को बचाया जा सके।
मुजफ्फरपुर में बढ़ा ठंड का कहर
Schools will remain closed from January 5th to 7th, जिला प्रशासन ने साफ किया है कि यह आदेश बच्चों को अत्यधिक ठंड से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जारी किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है। यह निर्णय बच्चों के स्वास्थ्य और जीवन पर पड़ने वाले संभावित प्रतिकूल प्रभावों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
7 जनवरी तक आठवीं कक्षा तक के स्कूल बंद
School closed, प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि यह आदेश बच्चों को अत्यधिक ठंड से होने वाली स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से सुरक्षित रखने के उद्देश्य से जारी किया गया है। इस संबंध में जिलाधिकारी ने जिला शिक्षा पदाधिकारी, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष एवं विद्यालय प्रबंधन को आदेश का सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया है। आदेश का उल्लंघन करने वाले विद्यालयों के विरुद्ध नियमानुसार कठोर कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई है।
हालांकि, बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी के लिए संचालित विशेष कक्षाएं एवं परीक्षाएं इस आदेश से मुक्त रखी गई हैं, ताकि छात्रों की शैक्षणिक प्रगति प्रभावित न हो। साथ ही सभी विद्यालयों को यह निर्देश दिया गया है कि वे बच्चों की सुरक्षा, स्वास्थ्य और सुविधा का विशेष ध्यान रखें तथा ठंड से बचाव के लिए आवश्यक प्रबंध सुनिश्चित करें।

Facebook


