Bigg Boss Marathi 3 Fame Actor Arrested: बिग बॉस फेम एक्टर गिरफ्तार, 5 करोड़ की ठगी के लगे आरोप, 10 दिन पहले ही हुई थी शादी
Actor Jay Dudhane Arrested : पुलिस के अनुसार, जय दुधाने ने कथित रूप से फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक ही दुकान कई लोगों को बेच दिया, जिससे खरीदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ
Bigg Boss Marathi 3 Fame Actor Arrested, file image
- हिरासत में जाने-माने फिटनेस ट्रेनर, एथलीट, मॉडल और अभिनेता
- बिग बॉस मराठी-3 के फर्स्ट रनर-अप
- 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप
Bigg Boss Marathi 3 Fame Actor Arrested: ठाणे पुलिस ने बिग बॉस मराठी-3 के फर्स्ट रनर-अप और फिटनेस ट्रेनर जय दुधाने को मुंबई एयरपोर्ट से हिरासत में लिया है। उन पर 5 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप है। पुलिस का कहना है कि दुधाने देश से बाहर जाने की कोशिश कर रहे थे। फिलहाल उनके परिवार के सदस्यों से भी पूछताछ जारी है।
Bigg Boss Marathi 3 Fame Actor Jay Dudhane Arrested: पुलिस के अनुसार, जय दुधाने ने कथित रूप से फर्जी दस्तावेज तैयार कर एक ही दुकान कई लोगों को बेच दिया, जिससे खरीदारों को भारी आर्थिक नुकसान हुआ। इस मामले में उनके दादा-दादी, मां और बहन से भी पूछताछ की जा रही है। ठाणे पुलिस का कहना है कि जांच के दौरान और भी अहम खुलासे हो सकते हैं।

file image: Jay Dudhane instagram
जाने-माने फिटनेस ट्रेनर, एथलीट, मॉडल और अभिनेता
ठाणे निवासी जय दुधाने एक जाने-माने फिटनेस ट्रेनर, एथलीट, मॉडल और अभिनेता हैं। वे जिम व्यवसाय से जुड़े हुए हैं और सोशल मीडिया पर भी काफी लोकप्रिय हैं। हाल ही में, 24 दिसंबर 2025 को उन्होंने सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हर्षला पाटिल से शादी की थी। शादी मराठी रीति-रिवाजों के साथ हुई थी और तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा की थीं।
जय दुधाने ने बिग बॉस मराठी-3 में अपनी परफॉर्मेंस से पहचान बनाई थी। इसके अलावा वे एमटीवी स्प्लिट्सविला 13 में भी नजर आए थे और शो की ट्रॉफी अपने नाम की थी। शो को रणविजय सिंह और सनी लियोनी ने होस्ट किया था।
ये भी पढ़ें
- CG Security Forces: 100 मुठभेड़ में 256 नक्सली ढेर, 23 जवानों ने गंवाई जान, सुरक्षा बलों के लिए कैसा रहा साल 2025, जानें यहां
- Nagpur News: अपने ही घर में ‘कैदी’ बना 12 साल का मासूम! 60 दिनों तक जंजीरों में जकड़ा रहा पैर, बाल्टी पर खड़ा कर माता-पिता करते थे ऐसा काम
- Morena News: बदमाशों के हौसले बुलंद! 20 दिन में श्रद्धालुओं पर 5वां हमला; यात्रियों से भरी बस में मचाया ऐसा कोहराम, पूरी खबर पढ़ रह जाएंगे हैरान

Facebook


