पुणे पुलिस ने 3.45 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए; विभिन्न शहरों से पांच लोग गिरफ्तार
पुणे पुलिस ने 3.45 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त किए; विभिन्न शहरों से पांच लोग गिरफ्तार
पुणे, 17 दिसंबर (भाषा) पुणे पुलिस ने लगभग 3.45 करोड़ रुपये मूल्य के मादक पदार्थ जब्त करने के बाद पांच लोगों को गिरफ्तार करते हुए एक अंतरराष्ट्रीय मादक पदार्थ तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया है। यहां एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि पुणे, मुंबई, गोवा और गुवाहाटी समेत विभिन्न स्थानों से यह गिरफ्तारियां की गईं।
अधिकारी के अनुसार, पुणे के खड़की थाने में तुषार चेतन वर्मा (21) के खिलाफ दर्ज एक मामले के बाद यह कार्रवाई की गई।
अन्य चार आरोपियों की पहचान सुमित संतोष डेडवाल (25), अक्षय सुखलाल महेर (25), मलय देलीवाला (28) और स्वराज भोसले (28) के रूप में हुई है।
पुलिस उपायुक्त सोमय मुंडे ने कहा, “वर्मा मुख्य आरोपी है और उसकी गिरफ्तारी के बाद दो अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया गया। आरोपियों ने घर के अंदर ही एक कारखाना स्थापित किया था, जहां वे ‘हाइड्रोपोनिक’ विधि से मादक पदार्थ (गांजा) का उत्पादन करते थे। मादक पदार्थ तैयार करने में इस्तेमाल होने वाली सामग्री जब्त कर ली गई है।”
पुलिस ने बताया कि पिंपरी चिंचवड इलाके के एक फ्लैट में ‘हाइड्रोपोनिक’ मादक पदार्थ इकाई स्थापित की गई थी।
अधिकारी ने बताया कि जांच के दौरान गोवा से मादक पदार्थ के एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया और पुलिस ने मुंबई तथा गोवा समेत कई जगहों पर छापेमारी भी की। नशीले पदार्थों के अलावा मादक पदार्थ के लेन-देन में इस्तेमाल किए गए ‘क्रिप्टोकरेंसी वॉलेट’ भी जब्त किए गए।
अधिकारी ने बताया कि पुलिस इस मामले में दो विदेशी नागरिकों सहित पांच अन्य लोगों की तलाश कर रही है।
भाषा यासिर रंजन
रंजन

Facebook



