Sacked IAS officer Pooja Khedkar: विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारे.. अब लोकसभा चुनाव में उतरेंगे बर्खास्त IAS के पूजा खेड़कर के पिता, इस सीट से उतरेंगे निर्दलीय..

Sacked IAS Pooja Khedkar father will contest Lok Sabha elections बर्खास्त आईएएस अधिकारी खेडकर के पिता लोस चुनाव में हार के बाद विस के चुनावी मैदान में उतरे

Sacked IAS officer Pooja Khedkar: विधानसभा चुनाव में बुरी तरह हारे.. अब लोकसभा चुनाव में उतरेंगे बर्खास्त IAS के पूजा खेड़कर के पिता, इस सीट से उतरेंगे निर्दलीय..

Sacked IAS Pooja Khedkar father will contest Lok Sabha elections

Modified Date: October 29, 2024 / 04:54 pm IST
Published Date: October 29, 2024 4:40 pm IST

Sacked IAS Pooja Khedkar father will contest Lok Sabha elections: पुणे: बर्खास्त परिवीक्षाधीन आईएएस (भारतीय प्रशासनिक सेवा) अधिकारी पूजा खेडकर के पिता दिलीप खेडकर लोकसभा चुनाव में असफल रहने के बाद अब महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के मैदान में उतरे हैं। दिलीप खेडकर अहिल्यानगर जिले की शेवगांव सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ेंगे। इस बार उन्होंने चुनावी हलफनामे में अपनी पत्नी से संबंधित कोई जानकारी नहीं दी है, जबकि लोकसभा चुनाव के दौरान उन्होंने ऐसा किया था। उन्होंने मंगलवार को विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन पत्र दाखिल किया। मंगलवार को नामांकन प्रक्रिया दाखिल करने का अंतिम दिन है।

इस दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज ने की संन्यास की घोषणा, T20 विश्व कप 2021 जिताने में निभाई थी अहम भूमिका

पूर्व सरकारी अधिकारी दिलीप खेडकर और उनकी पत्नी मनोरमा खेडकर कथित आपराधिक धमकी मामले के आरोपियों में से एक हैं। मनोरमा ने जून 2023 में भूमि विवाद को लेकर पुणे जिले में एक किसान को कथित तौर पर बंदूक दिखाई थी। इस साल के लोकसभा चुनाव के दौरान दिलीप ने चुनावी हलफनामे में अपनी पत्नी मनोरमा से जुड़ी जानकारी का उल्लेख किया था और यह संकेत दिया है कि वे अलग नहीं हुए हैं जबकि उनकी बेटी पूजा खेडकर ने उनके अलग होने का दावा किया था। दिलीप ने इस बार ‘जीवनसाथी’ खंड में अपनी पत्नी का विवरण नहीं दिया।

 ⁠

Sacked IAS Pooja Khedkar father will contest Lok Sabha elections पूजा खेडकर पर आरोप है कि उन्होंने यह दावा कर संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) में ओबीसी (अन्य पिछड़ा वर्ग) ‘नॉन-क्रीमी लेयर’ आरक्षण का दुरुपयोग किया था कि उनके माता-पिता अलग हो गए हैं। पुणे की एक सत्र अदालत ने आपराधिक धमकी मामले में दिलीप खेडकर को जुलाई में अग्रिम जमानत दे दी थी। लोकसभा चुनाव के दौरान दिलीप खेडकर ने अहमदनगर निर्वाचन क्षेत्र से वंचित बहुजन आघाडी (वीबीए) के उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा था, लेकिन वह जीत नहीं सके थे।

State Govt Employees Retirement Age: 65 साल होगी प्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र? दिवाली पर हो सकता है बड़ा ऐलान, चल रही तैयारी

आरटीआई (सूचना का अधिकार) कार्यकर्ता विजय कुंभार ने खेडकर की वैवाहिक स्थिति के संबंध में सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘लोकसभा चुनावों के दौरान, वे (दिलीप खेडकर और मनोरमा खेडकर) विवाहित थे, लेकिन जब जाति-प्रमाण पत्र का मुद्दा सामने आया तो उन्होंने दोनों को अलग दिखाया और अब फिर से खेडकर ने दोनों को अलग दिखाया है।’’ पूजा खेडकर पर धोखाधड़ी करने और सेवा में अपना चयन सुनिश्चित करने के लिए अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) और दिव्यांग कोटा का गलत तरीके से लाभ उठाने का आरोप लगाया गया है।

Sacked IAS Pooja Khedkar father will contest Lok Sabha elections केंद्र सरकार ने छह सितंबर, 2024 के आदेश के तहत उन्हें आईएएस (परिवीक्षा) नियम, 1954 के नियम 12 के तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा से मुक्त कर दिया। संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने 31 जुलाई को उनकी उम्मीदवारी रद्द कर दी थी और उन्हें भविष्य की परीक्षाओं से वंचित कर दिया था।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में