शराब की बोतल को लेकर झगड़ा; हमला करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

शराब की बोतल को लेकर झगड़ा; हमला करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार

शराब की बोतल को लेकर झगड़ा; हमला करने के आरोप में व्यक्ति गिरफ्तार
Modified Date: June 10, 2025 / 02:14 pm IST
Published Date: June 10, 2025 2:14 pm IST

ठाणे, 10 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले में शराब की बोतल तोड़ने पर हुए झगड़े के बाद एक परिचित पर हमला करने के आरोप में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

डोंबिवली पुलिस थाने के अधिकारी ने बताया कि यह घटना रविवार तड़के कोपर रेलवे स्टेशन पर बने पुल के पास हुई।

उन्होंने बताया कि पीड़ित, आरोपी और कुछ अन्य लोग रेलवे स्टेशन के पुल के पास शराब पी रहे थे। पीड़ित के दोस्त द्वारा आरोपी की बीयर की बोतल फोड़ने के बाद बहस शुरू हो गई।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि इससे नाराज होकर आरोपी ने पीड़ित पर पत्थर से हमला किया और फिर उसका गला घोंटने की कोशिश में उसकी गर्दन पर पैर रख दिया।

उन्होंने बताया कि पीड़ित समय रहते आरोपी का पैर हटाने में सफल रहा।

अधिकारी ने बताया कि भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 110 (गैर इरादतन हत्या का प्रयास), 118 (1) (खतरनाक हथियारों या साधनों से जानबूझकर चोट पहुंचाना या गंभीर चोट पहुंचाना) और अन्य प्रासंगिक प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया है।

भाषा योगेश नरेश

नरेश


लेखक के बारे में