राहुल गांधी ने हरियाणा में ‘वोट चोरी पर हाइड्रोजन बम’ फोड़ा: शर्मिला

राहुल गांधी ने हरियाणा में 'वोट चोरी पर हाइड्रोजन बम' फोड़ा: शर्मिला

राहुल गांधी ने हरियाणा में ‘वोट चोरी पर हाइड्रोजन बम’ फोड़ा: शर्मिला
Modified Date: November 6, 2025 / 11:01 pm IST
Published Date: November 6, 2025 11:01 pm IST

अमरावती, छह नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष वाई एस शर्मिला ने बृहस्पतिवार को कहा कि पार्टी नेता राहुल गांधी ने 2024 के हरियाणा विधानसभा चुनावों के दौरान कथित वोट चोरी पर एक ‘हाई वोल्टेज हाइड्रोजन बम’ फोड़ा है तथा इसकी तुलना ‘‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के धोखे और निर्वाचन आयोग के छल पर बम फेंकने’’ से की।

हरियाणा की 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए हुए चुनाव में भाजपा ने 48 सीट जीतकर सरकार बनाई थी, जबकि कांग्रेस को 37 सीट मिली थी।

लोकसभा में विपक्ष के नेता गांधी ने बुधवार को नयी दिल्ली में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए दावा किया था कि चुनाव से पहले भाजपा के पक्ष में परिणाम को प्रभावित करने के लिए 25 लाख फर्जी मतदाताओं को जोड़ा गया।

 ⁠

विजयवाड़ा के आंध्र रत्न भवन में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए शर्मिला ने कहा, ‘राहुल ने हरियाणा में फर्जी वोटों पर हाई वोल्टेज हाइड्रोजन बम विस्फोट किया। इस बम को उन्होंने मोदी के धोखे और निर्वाचन आयोग के छल पर विस्फोट किया।’

उन्होंने कहा कि गांधी कथित फर्जी वोटों का पर्दाफाश कर रहे हैं और इस मुद्दे पर सच्चाई सामने आ रही है। उन्होंने कहा कि गांधी ने पहले ही कर्नाटक और महाराष्ट्र में फर्जी वोटों की सच्चाई उजागर कर दी है।

कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि आयोग ने हरियाणा में भाजपा के पक्ष में मतदाता सूची में 25 लाख फर्जी नाम शामिल किए थे। गांधी ने उन्हें खोज निकाला और हर आठ में से एक वोट फर्जी था।

शर्मिला ने कहा, ‘हरियाणा में कांग्रेस जीत सकती थी और मत प्रतिशत में अंतर ज्यादा नहीं था। भाजपा ने सिर्फ 1.18 लाख वोटों के अंतर से सरकार बनाई।’

शर्मिला के अनुसार, ‘सभी एग्जिट पोल में कांग्रेस को बढ़त दिखाया गया था, जिसके कारण कथित तौर पर भाजपा ने आयोग के साथ मिलीभगत करके फर्जी वोट जोड़े।’

उन्होंने कहा, ‘इस देश में समानता सिर्फ वोटों के मामले में है। अमीर हो या गरीब, वोट के मामले में समानता होती है, लेकिन निर्वाचन आयोग ने इस अवसर को नकार दिया है।’ उन्होंने कहा कि भाजपा ने आयोग को ‘दूषित’ कर दिया है।

शर्मिला ने कहा कि ‘वोट चोर, गद्दी छोड़ो’ अभियान के तहत, प्रदेश कांग्रेस ने 175 विधानसभा क्षेत्रों के नागरिकों से 17.65 लाख हस्ताक्षर एकत्र किए हैं।

उन्होंने कहा कि कथित चुनावी धोखाधड़ी के खिलाफ गांधी के अभियान के साथ एकजुटता व्यक्त करने के लिए ये हस्ताक्षर नयी दिल्ली भेजे जाएंगे।

इस बीच, प्रदेश भाजपा नेता वी जे प्रकाश ने कहा कि शर्मिला के वोट चोरी के आरोप ‘देश के लोकतंत्र का अपमान करने का प्रयास’ हैं।

उन्होंने आरोप लगाया कि देश की जनता द्वारा कांग्रेस पार्टी को कई बार चुनावी जवाब दिए जाने के बावजूद, उसे ‘ईवीएम में गड़बड़ी, आयोग में पक्षपात और फर्जी वोट’ जैसे आरोप लगाने की आदत हो गई है।

उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी का 25 लाख फर्जी वोटों का दावा एक कहानी है। यह सच नहीं है। यह सिर्फ एक आरोप है।’

भाषा तान्या सुभाष

सुभाष


लेखक के बारे में