Rahul Gandhi is capable of leading the country

‘देश का नेतृत्व करने में सक्षम है राहुल गांधी और…., संजय राउत ने दिया बड़ा बयान

'देश का नेतृत्व करने में सक्षम है राहुल गांधी और...., संजय राउत ने दिया बड़ा बयान

Edited By :   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:26 PM IST, Published Date : November 12, 2022/5:36 am IST

मुंबई: राज्यसभा सदस्य संजय राउत ने शुक्रवार को कहा कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे दो ‘प्रमुख युवा नेता’ हैं जो देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं। ठाकरे ने दिन में गांधी की ‘भारत जोड़ो’ यात्रा में भाग लिया था। राउत ने कहा, “दो प्रमुख युवा नेता, राहुल गांधी और आदित्य ठाकरे, ‘भारत जोड़ो’ के लिए एक साथ चलेंगे और इससे नई ऊर्जा का संचार होगा। दोनों युवा नेता देश का नेतृत्व करने में सक्षम हैं।” धनशोधन मामले में जमानत मिलने के बाद जेल से रिहा हुए राउत ने कहा कि शिवसेना ‘भारत जोड़ो’ यात्रा का हिस्सा है। उन्होंने कहा, ‘उनमें (गांधी और ठाकरे में) राज्य और देश के लिए काम करने के लिए बहुत ऊर्जा है।’

Read More : आज ये तीन राशि वाले होंगे मालामाल, जमकर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

उद्धव ठाकरे और वंचित बहुजन आघाड़ी के नेता प्रकाश आम्बेडकर के एक साथ आने के बारे में पूछे जाने पर राउत ने कहा कि उन दोनों के दादाओं के बीच एक रिश्ता था और यह अब आज पीढ़ियों में भी बन गया है। राउत ने कहा, “बाबासाहेब आम्बेडकर और प्रबोधनकर ठाकरे ने संयुक्त महाराष्ट्र आंदोलन में भाग लिया था। बाबासाहेब आम्बेडकर के मराठी गौरव के बारे में मजबूत विचार थे।” उन्होंने कहा, ‘प्रबोधनकर ठाकरे ने बाबासाहेब आम्बेडकर से महाराष्ट्र आंदोलन में भाग लेने का अनुरोध किया था और उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया था।’ राउत ने कहा, ‘आम्बेडकर और ठाकरे दो ताकतें हैं तथा जब वे एक साथ आएंगे तो आप देश की राजनीति को बदलते हुए देखेंगे।’

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें