रायगढ़ पुलिस ने पाकिस्तानी नौका का मछली पकड़ने वाला उपकरण बरामद किया
रायगढ़ पुलिस ने पाकिस्तानी नौका का मछली पकड़ने वाला उपकरण बरामद किया
मुंबई, 11 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के रायगढ़ तट पर शुक्रवार को एक पाकिस्तानी नौका का मछली पकड़ने वाला उपकरण बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि तलाशी अभियान के दौरान कोरलाई किले के पास यह उपकरण बरामद किया गया।
भारतीय तटरक्षक बल ने रविवार रात पुलिस को सूचना दी थी कि एक पाकिस्तानी नाव कोरलाई किले के पास देखी गई है। बाद में पता चला कि नाव कराची में थी, लेकिन उसका उपकरण पिछले साल अलग हो गया था और बहकर भारतीय जलक्षेत्र में आ गया था।
भाषा
शुभम वैभव
वैभव

Facebook



