गठबंधन के बारे में राज और उद्धव ठाकरे फैसला लेंगे, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं: फडणवीस

गठबंधन के बारे में राज और उद्धव ठाकरे फैसला लेंगे, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं: फडणवीस

Edited By :  
Modified Date: June 6, 2025 / 09:18 PM IST
,
Published Date: June 6, 2025 9:18 pm IST
गठबंधन के बारे में राज और उद्धव ठाकरे फैसला लेंगे, मेरा इससे कोई लेना-देना नहीं: फडणवीस

मुंबई, छह जून (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस ने शुक्रवार को कहा कि यह महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के अध्यक्ष राज ठाकरे और शिवसेना (उबाठा) प्रमुख उद्धव ठाकरे को तय करना है कि उनकी पार्टियों को गठबंधन करना चाहिए या नहीं और उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है।

हाल ही में दोनों चचेरे भाइयों के बयानों से राज्य में होने वाले नगर निगम चुनावों से पहले गठबंधन की अटकलों को हवा मिली है।

मनसे के साथ गठबंधन की संभावना के बारे में बात करते हुए, उद्धव ठाकरे ने दिन में यहां संवाददाताओं से कहा कि जो जनता चाहेगी वही होगा।

फडणवीस ने गढ़चिरौली में शिवसेना (उबाठा) प्रमुख की टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘उद्धव ठाकरे की टिप्पणियों पर प्रतिक्रिया देने का काम राज ठाकरे का है। मैं इस बारे में क्या कह सकता हूं? वे तय करेंगे कि गठबंधन करना है या नहीं।’

इस बीच, उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने भी कहा कि शिवसेना (उबाठा)-मनसे गठबंधन पर निर्णय संबंधित पार्टी प्रमुखों का विशेषाधिकार है।

उन्होंने कहा, ‘राज ठाकरे मनसे के प्रमुख हैं और उद्धव ठाकरे शिवसेना (उबाठा) के मुखिया हैं। वे तय करेंगे कि रेल इंजन (मनसे का चुनाव चिह्न) और जलती मशाल (शिवसेना उबाठा का चुनाव चिह्न) के बीच गठबंधन होगा या नहीं। यह दोनों दलों के नेताओं पर निर्भर है कि वे इस पर फैसला लें। इस मुद्दे पर आपके और मेरे बीच चर्चा का क्या मतलब है।’

भाषा जोहेब प्रशांत

प्रशांत

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)