राज ठाकरे ने मुंबई के माहिम निर्वाचन क्षेत्र में बेटे अमित के लिए वोट डाला
राज ठाकरे ने मुंबई के माहिम निर्वाचन क्षेत्र में बेटे अमित के लिए वोट डाला
मुंबई, 20 नवंबर (भाषा) महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) प्रमुख राज ठाकरे ने बुधवार को अपने बेटे अमित के लिए वोट डाला जो मुंबई की माहिम विधानसभा सीट से पहली बार चुनावी मैदान में उतरे हैं।
बाद में ठाकरे ने संवादाताओं से कहा कि पिछले पांच वर्षों में मत प्रतिशत कम रहा है और उन्होंने मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए घरों से निकलने का आग्रह किया।
उन्होंने कहा कि मतदान न करना कोई विकल्प नहीं हो सकता।
जब उनसे पूछा गया कि उन्हें अपने बेटे के लिए मतदान करके कैसा लगा, तो उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, ‘‘यह एक अच्छा (एहसास) था।’’
मनसे अध्यक्ष के साथ उनकी पत्नी शर्मिला और बेटी उर्वशी भी थीं।
अमित माहिम से चुनावी मैदान में उतरकर अपनी राजनीतिक पारी की शुरुआत कर रहे हैं। इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला है जहां से सत्तारूढ़ शिवसेना के सदा सरवणकर और शिवसेना (यूबीटी) उम्मीदवार महेश सावंत भी मैदान में हैं।
भाषा
खारी नरेश
नरेश

Facebook



