‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के बाद के जीवन पर रजत बेदी: मैं नहीं चाहता कि यह समय चला जाए
'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के बाद के जीवन पर रजत बेदी: मैं नहीं चाहता कि यह समय चला जाए
कोमल पंचमटिया
मुंबई, 27 सितंबर (भाषा) ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ में असफल रहे पूर्व स्टार जरज सक्सेना की भूमिका निभाने वाले अभिनेता रजत बेदी का कहना है कि वह वर्षों तक फिल्म उद्योग में काम न मिलने के अपने संघर्ष को याद कर रहे हैं, लेकिन उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि फिल्मों में उनकी ऐसी वापसी होगी।
आर्यन खान द्वारा निर्देशित इस शो के साथ बेदी दो दशक बाद मनोरंजन जगत में वापसी कर रहे हैं। अभिनेता को ‘कोई मिल गया’ और ‘जानी दुश्मन’ के लिए जाना जाता है। उनकी आखिरी रिलीज फिल्म 2007 में आई ‘पार्टनर’ थी, जिसमें सलमान खान और गोविंदा मुख्य भूमिका में थे।
बेदी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को दिए एक साक्षात्कार में कहा, ‘मुझे चुनने और शो में शामिल करने के लिए, खासकर मेरे असली जीवन पर आधारित इस किरदार को गढ़ने के लिए, मैं खान परिवार का बहुत-बहुत आभारी हूं। मैं बेहद खुश हूं कि इसे इतना अच्छा रिस्पॉन्स मिला है।’
अभिनेता ने शाहरुख की 1995 की फिल्म ‘जमाना दीवाना’ में सहायक के रूप में अपना करियर शुरू किया था। उन्होंने कहा कि जरज न केवल आर्यन, बल्कि सुहाना, गौरी खान और शाहरुख खान का भी पसंदीदा किरदार है।
अब वह ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के दूसरे सीजन में जरज के रूप में वापसी करने के लिए उत्सुक हैं।
‘मुझे पता है कि वे मुझे और देखना चाहते हैं। और आपको दूसरे सीजन में जरज सक्सेना को देखने को मिलेगा। लेखन का काम चल रहा है, जो एक बड़े धमाके के साथ आएगा। यह बहुत रोमांचक होगा।’
बेदी ने कहा, ‘मैं अब उत्साहित हूं कि कम से कम लोग मुझे आशावादी नजरिए से देखेंगे और सोचेंगे कि मैंने अच्छा काम किया है और मैं एक बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा था। मैं अब कुछ करना चाहता हूं और प्रासंगिक रहना चाहता हूं और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरना चाहता हूं। मुझे बहुत प्यार और सराहना मिल रही है। मैं सोच रहा हूं, अब क्या? मैं नहीं चाहता कि यह समय चला जाए।’
उन्होंने कहा कि उन्होंने शो में जयराज सक्सेना के चरित्र को जीवंत बनाने के लिए अपना दर्द बयां किया और उन्हें उद्योग के साथी कलाकारों से सराहना मिली।
उन्होने कहा, ‘‘लोगों ने उस दर्द को महसूस किया है और उसकी सराहना की है। कुछ अभिनेताओं ने मुझे संदेश भेजे हैं क्योंकि जिस दौर से मैं गुज़रा हूं, उससे कई अभिनेता गुज़र रहे हैं।’’
भाषा तान्या रंजन
रंजन

Facebook


