केंद्र से अमरावती को राजधानी के रूप में मान्यता देने का अनुरोध कर चुके, फिर बात करेंगे:नायडू

केंद्र से अमरावती को राजधानी के रूप में मान्यता देने का अनुरोध कर चुके, फिर बात करेंगे:नायडू

  •  
  • Publish Date - November 28, 2025 / 12:32 AM IST,
    Updated On - November 28, 2025 / 12:32 AM IST

अमरावती, 27 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने बृहस्पतिवार को कहा कि राज्य सरकार पहले ही केंद्र से अमरावती को राजधानी के रूप में मान्यता देने का अनुरोध कर चुकी है और उन्होंने इस मामले पर फिर से केंद्र बातचीत करने का वादा किया।

सचिवालय में अमरावती के किसानों के साथ एक बैठक के दौरान, मुख्यमंत्री ने उन्हें बताया कि राज्य सरकार केंद्र से उनके लिए ‘पूंजीगत लाभ’ की समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध करेगी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में मुख्यमंत्री के हवाले से कहा गया, ‘‘हमने पहले ही केंद्र से अमरावती को राजधानी के रूप में मान्यता देने का अनुरोध किया है। हम इस मामले पर केंद्र के साथ फिर से चर्चा करेंगे।’’

राजधानी के लिए हजारों एकड़ जमीन एकत्र करने वाले अमरावती के किसानों ने जब अपनी पीड़ा सुनाई, तो नायडू ने कहा कि वह वापसी योग्य भूखंडों, बुनियादी ढांचे और विभिन्न प्रकार की भूमि से संबंधित मुद्दों पर उनकी राय से अवगत हैं।

अमरावती के किसानों के मुद्दों की ‘नियमित’ समीक्षा करने और जरूरत पड़ने पर उनसे बातचीत करने का वादा करते हुए, मुख्यमंत्री ने उन्हें सलाह दी कि वे पहले अपने मुद्दों पर विचार करने के लिए गठित तीन सदस्यीय समिति से बात करें।

उन्होंने कहा, ‘‘अमरावती को राज्य के विकास का इंजन बनना होगा। राजधानी का विकास होना चाहिए और इस जगह के विकास का पहला लाभ किसानों को मिलना चाहिए।’’

भाषा संतोष खारी

खारी