अमरावती में रेलवे, रिंग रोड और स्पोर्ट्स सिटी के लिए ‘लैंड पूलिंग’ के दूसरे चरण को मंजूरी

अमरावती में रेलवे, रिंग रोड और स्पोर्ट्स सिटी के लिए ‘लैंड पूलिंग’ के दूसरे चरण को मंजूरी

  •  
  • Publish Date - November 29, 2025 / 01:04 AM IST,
    Updated On - November 29, 2025 / 01:04 AM IST

अमरावती, 28 नवंबर (भाषा) आंध्र प्रदेश के शहरी निकाय मंत्री पी. नारायण ने शुक्रवार को कहा कि कैबिनेट ने अमरावती के ग्रीनफील्ड राजधानी शहर का विस्तार करने के लिए ‘लैंड पूलिंग’ के दूसरे चरण को मंजूरी दे दी है, जिसमें 16,000 एकड़ से अधिक भूमि शामिल है।

इस योजना में एक ‘इनर रिंग रोड’, रेलवे बुनियादी ढांचा और एक अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स सिटी का निर्माण शामिल है।

कैबिनेट बैठक के बाद नारायण ने संवाददाताओं से कहा कि ‘लैंड पूलिंग’ के दूसरे चरण का उद्देश्य अमरावती के चारों ओर एक इनर रिंग रोड (आईआरआर) का निर्माण करना, एक रेलवे स्टेशन का निर्माण, रेलवे लाइन बिछाना और एक अंतरराष्ट्रीय स्पोर्ट्स सिटी विकसित करना है।

उन्होंने बताया, “कैबिनेट ने अमरावती के विस्तार के लिए अतिरिक्त ‘लैंड पूलिंग’ को मंजूरी दे दी है। दूसरे चरण के तहत सात गांवों से जमीन पूल की जाएगी।”

भाषा खारी संतोष

संतोष