शराब और सिगरेट देने से इनकार करने पर रेस्तरां मालिक की पीट-पीटकर हत्या, तीन लोग गिरफ्तार
शराब और सिगरेट देने से इनकार करने पर रेस्तरां मालिक की पीट-पीटकर हत्या, तीन लोग गिरफ्तार
लातूर, 27 दिसंबर (भाषा) महाराष्ट्र के लातूर जिले में शराब और सिगरेट देने से इनकार करने पर एक रेस्तरां मालिक की तीन लोगों ने कथित तौर पर पीट-पीटकर हत्या कर दी। बाद में तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना चाकुर तहसील के नाइगांव में हुई।
शुक्रवार की आधी रात के आसपास, तीन लोग बीएन बार एंड रेस्टोरेंट में घुस गए और मालिक गजानन नामदेव कासले से शराब और सिगरेट की मांग की। जब उन्होंने इनकार कर दिया, तो वे उनसे बहस करने लगे।
अधिकारी के अनुसार, तीनों ने जल्द ही हिंसक होकर कासले के सिर पर लाठी से बार-बार वार किया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।
अधिकारी ने बताया कि जब कासले के कर्मचारी अजय भरत मोरे ने बीच-बचाव करने की कोशिश की, तो आरोपियों ने उन पर भी हमला किया और उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया।
इसके बाद हमलावरों ने कैश काउंटर से शराब की बोतलें और 15,000 रुपये लूटे और फरार हो गए।
सूचना मिलते ही निरीक्षक बालाजी भांडे और उनकी टीम चाकुर से घटनास्थल पर पहुंची और जांच शुरू की।
अधिकारी ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सूचनाओं के आधार पर उन्होंने शनिवार शाम को पड़ोसी जिले नांदेड़ से तीनों हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया।
भाषा
राखी सुरेश
सुरेश

Facebook



