सेना के सेवानिवृत्त कर्नल ने दामाद पर मारपीट करने का आरोप लगाया

सेना के सेवानिवृत्त कर्नल ने दामाद पर मारपीट करने का आरोप लगाया

सेना के सेवानिवृत्त कर्नल ने दामाद पर मारपीट करने का आरोप लगाया
Modified Date: January 22, 2026 / 08:45 pm IST
Published Date: January 22, 2026 8:45 pm IST

मुंबई, 22 जनवरी (भाषा) सेना के एक सेवानिवृत्त कर्नल ने मुंबई के बांद्रा इलाके में अपने दामाद पर मारपीट करने और मोबाइल फोन छीनने का आरोप लगाते हुए शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि यह घटना बुधवार शाम सेंट एंड्रयूज कॉलेज परिसर में हुई।

पंजाब के मोहाली निवासी अमृत पाल सिंह (63) ने अपने दामाद सार्थक जौहर पर ये आरोप लगाए हैं।

पुलिस ने बताया कि सिंह की बेटी और जौहर के बीच वैवाहिक विवाद चल रहा है, जिसकी सुनवाई उच्चतम न्यायालय में हो रही है।

दंपति की पांच साल की एक बेटी है और अदालत के आदेशानुसार, बच्ची के माता-पिता को छुट्टियों के दौरान उससे मिलने की अनुमति है।

घटना वाले दिन, जौहर की पत्नी सेंट एंड्रयूज कॉलेज में एक कार्यक्रम में भाग ले रही थीं। कार्यक्रम के बाद, जौहर अपने चचेरे भाई के साथ कॉलेज पहुंचा और उससे मिलने की इच्छा जताई।

पुलिस के अनुसार, जब सिंह ने मना कर दिया, तो आरोपियों ने अन्य लोगों के सामने उन पर हमला कर दिया।

पुलिस ने बताया कि जब सिंह ने हमले से खुद को बचाने की कोशिश की, तो आरोपियों ने कथित तौर पर उनके हाथ पर वार किया, जिससे सिंह का मोबाइल फोन सड़क पर गिर गया। इसके बाद जौहर ने फोन उठा लिया और मौके से फरार हो गया।

घटना के बाद, सिंह ने बांद्रा पुलिस थाने में जौहर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई, जिसके आधार पर भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की संबंधित धाराओं के तहत, जिनमें धारा 115 (2) (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना) भी शामिल है, मामला दर्ज किया गया।

भाषा सुभाष माधव

माधव


लेखक के बारे में