चंद्रपुर दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता

चंद्रपुर दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता

चंद्रपुर दुर्घटना में जान गंवाने वाले व्यक्तियों के परिजनों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता
Modified Date: November 29, 2022 / 07:47 pm IST
Published Date: May 21, 2022 4:26 pm IST

नागपुर, 21 मई (भाषा) महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने चंद्रपुर जिले में एक सड़क दुर्घटना में मारे गए नौ व्यक्तियों के परिवारों को पांच-पांच लाख रुपये की सहायता देने की शनिवार को घोषणा की।

चंद्रपुर शहर के बाहरी इलाके चंद्रपुर-मूल रोड पर बृहस्पतिवार रात डीजल ले जा रहे एक टैंकर और लकड़ी ले जा रहे ट्रक के बीच टक्कर के बाद आग लग गई जिसमें नौ लोगों की झुलसकर मौत हो गई।

मुख्यमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, ठाकरे ने घटना पर दुख व्यक्त किया और पीड़ितों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 5-5 लाख रुपये देने की घोषणा की।

 ⁠

चंद्रपुर के अनुमंडल पुलिस अधिकारी सुधीर नंदनवर ने बताया कि चंद्रपुर शहर के पास अजयपुर में टैंकर लकड़ी के लट्ठे ले जा रहे ट्रक से टकरा गया। उन्होंने बताया कि इस दुर्घटना के बाद आग लग गई, जिसमें नौ लोगों की झुलसकर मौके पर ही मौत हो गई।

भाषा अमित पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में