इस राज्य के स्वच्छ मुख अभियान के ‘स्माइल एंबेसडर’ बने सचिन तेंदुलकर, अगले पांच वर्षों तक बने रहेंगे पद पर

इन राज्य के स्वच्छ मुख अभियान के ‘स्माइल एंबेसडर’ बने सचिन तेंदुलकर:Sachin Tendulkar becomes 'Smile Ambassador' of Clean Mouth Campaign

इस राज्य के स्वच्छ मुख अभियान के ‘स्माइल एंबेसडर’ बने सचिन तेंदुलकर, अगले पांच वर्षों तक बने रहेंगे पद पर

Sachin Tendulkar reached Ahmedabad to watch the match

Modified Date: May 30, 2023 / 02:46 pm IST
Published Date: May 30, 2023 2:05 pm IST

Sachin Tendulkar becomes ‘Smile Ambassador’ of Clean Mouth Campaign : मुंबई। क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर को मंगलवार को महाराष्ट्र के स्वच्छ मुख अभियान का ‘स्माइल एंबेसडर’ बनाया गया। यह मुंह की स्वच्छता को बढ़ावा देने से जुड़ा अभियान है। महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे और उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने मंगलवार को तेंदुलकर के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए। सचिन तेंदुलकर अगले पांच वर्षों के लिए अभियान के ‘ब्रांड एंबेसडर’ होंगे।

read more : Wrestler Protest: अपने मेडल गंगा में बहाएंगे पहलवान, इंडिया गेट पर करेंगे आमरण अनशन, पहलवानों ने ट्वीट कर किया बड़ा ऐलान 

Sachin Tendulkar becomes ‘Smile Ambassador’ of Clean Mouth Campaign : स्वच्छ मुख अभियान, ‘इंडियन डेंटल एसोसिएशन’ द्वारा मुंह की स्वच्छता में सुधार और इसके महत्व के बारे में लोगों को शिक्षित करने के लिए चलाया गया एक राष्ट्रीय अभियान है।

 ⁠

read more : शिंदे गुट वाली शिवसेना को लग सकता है बड़ा झटका! 22 विधायक छोड़ सकते हैं पार्टी, शिवसेना (यूबीटी) ने दिया बड़ा बयान 

Sachin Tendulkar becomes ‘Smile Ambassador’ of Clean Mouth Campaign : दांतों में मंजन करना, मुंह धोना, स्वच्छ भोजन खाना, सिगरेट पीने से बचना और साल में कम से कम दो बार दंत चिकित्सक के पास जाना उन पांच प्रमुख संदेशों में से हैं, जिसे अभियान के तहत बढ़ावा दिया जाता है।

 

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें


लेखक के बारे में

Shyam Bihari Dwivedi, Content Writter in IBC24 Bhopal, DOB- 12-04-2000 Collage- RDVV Jabalpur Degree- BA Mass Communication Exprince- 5 Years