सलमान खान की ‘टाइगर-3’ ने कमाए 271 करोड़ रुपये

सलमान खान की 'टाइगर-3' ने कमाए 271 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - November 16, 2023 / 07:38 PM IST,
    Updated On - November 16, 2023 / 08:16 PM IST

मुंबई, 15 नवंबर (भाषा) सलमान खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ ने प्रदर्शित होने के चार दिनों के अंदर दुनिया भर 271.50 करोड़ रुपये की कमाई की। निर्माताओं ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) द्वारा निर्मित और मनीष शर्मा के निर्देशन वाली ‘टाइगर-3’ में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं। यह दिवाली के त्योहार यानी 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी।

वाईआरएफ ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा,”अपनी पहले दिन की 44.50 करोड़ रुपये की शानदार कमाई के साथ यह दिवाली के दिन सबसे अच्छी कमाई करने वाली फिल्म बनकर उभरी है। इसके अलावा दर्शकों को इस फिल्म में सलमान खान का उनके करियर का सर्वश्रेष्ठ अभिनय भी देखने को मिला। फिल्म ने दुनिया भर में केवल चार दिनों में 271.50 करोड़ रुपये की कमाई करने के साथ अपना जलवा बिखेरा है।”

शाहरुख खान-अभिनीत ‘पठान’ के बाद जासूसी की पृष्ठभूमि वाली फिल्म ‘टाइगर 3’ वर्ष 2017 में आई ‘टाइगर जिंदा है’ का सिक्वल है। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म में सलमान एक जासूस के किरदार में हैं जो अपने परिवार और देश को बचाता है।

भाषा अभिषेक रंजन

रंजन