सलमान खान की ‘टाइगर-3’ ने कमाए 376 करोड़ रुपये

सलमान खान की 'टाइगर-3' ने कमाए 376 करोड़ रुपये

  •  
  • Publish Date - November 20, 2023 / 05:01 PM IST,
    Updated On - November 20, 2023 / 05:01 PM IST

मुंबई, 20 नवंबर (भाषा) सलमान खान की एक्शन थ्रिलर फिल्म ‘टाइगर 3’ ने आठ दिनों दुनिया भर में 376 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म निर्माताओं ने सोमवार को यह जानकारी दी।

यशराज फिल्म्स (वाईआरएफ) द्वारा निर्मित और मनीष शर्मा के निर्देशन वाली ‘टाइगर-3’ में कैटरीना कैफ और इमरान हाशमी भी हैं। यह फिल्म दीपावली के मौके पर 12 नवंबर को हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई थी।

फिल्म निर्माण कंपनी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “फिल्म ‘टाइगर 3’ ने दुनिया भर में आठ दिनों में 376 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म ने भारत में 280 करोड़ रुपये तथा विदेशों में 96 करोड़ रुपये की कमाई की है। ”

फिल्म ‘टाइगर 3’ वर्ष 2017 में आई ‘टाइगर जिंदा है’ की अगली कड़ी है। वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स की इस फिल्म में सलमान एक जासूस के किरदार में हैं जो अपने परिवार और देश को बचाता है।

भाषा साजन मनीषा

मनीषा