सरपंच हत्याकांड : बीड के एसपी ने कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया

सरपंच हत्याकांड : बीड के एसपी ने कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया

सरपंच हत्याकांड : बीड के एसपी ने कई पुलिस अधिकारियों का तबादला किया
Modified Date: January 6, 2025 / 12:37 am IST
Published Date: January 6, 2025 12:37 am IST

मुंबई, पांच जनवरी (भाषा) महाराष्ट्र के बीड में सरपंच संतोष देशमुख की हत्या के कुछ हफ्ते बाद जिले के पुलिस अधीक्षक (एसपी) नवनीत कांवट ने कुछ पुलिस अधिकारियों का तबादला कर दिया है।

एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि ये तबादले शनिवार को किए गए।

अधिकारी के मुताबिक, पुलिस निरीक्षक प्रशांत महाजन को कैज थाने से पुलिस नियंत्रण कक्ष में स्थानांतरित किया गया है, जबकि वैभव पाटिल को कैज थाने का प्रभारी बनाया गया है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि पुलिस निरीक्षक सैयद मजहर अली अबुतालिब को परली ग्रामीण थाने में नियंत्रण कक्ष का प्रभारी नियुक्त किया गया है, जबकि उप-निरीक्षक सुकुमार बंसोडे को नियंत्रण कक्ष से कैज थाने में स्थानांतरित किया गया है।

मसाजोग गांव के सरपंच देशमुख की नौ दिसंबर को हत्या कर दी गई थी क्योंकि उन्होंने बीड में पवनचक्की परियोजना संचालित करने वाली एक ऊर्जा कंपनी से जबरन वसूली की कोशिश को रोकने का प्रयास किया था।

भाषा पारुल राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में