मुंबई, 19 मई (भाषा) दक्षिण मुंबई स्थित महाराष्ट्र विधानमंडल परिसर के एक प्रवेश द्वार पर लगे ‘स्कैनर’ में सोमवार को आग लग गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह घटना अपराह्न तीन बजे हुई और इसमें कोई घायल नहीं हुआ।
नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा कर्मियों ने पांच मिनट के भीतर आग पर काबू पा लिया।
आग बुझाने के लिए दो दमकल गाडि़यां और अन्य वाहन मौके पर भेजे गए।
भाषा यासिर अविनाश
अविनाश
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)