पुणे, 18 जनवरी (भाषा) अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिता ‘पुणे ग्रैंड टूर 2026’ के मद्देनजर पुणे के कई हिस्सों में स्कूल, कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थान सोमवार को बंद रहेंगे। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यह निर्णय इसलिए लिया गया है, क्योंकि इस आयोजन की ‘प्रोलॉग रेस’ सोमवार को शहर में आयोजित की जाएगी, जिसके कारण सुबह नौ बजे से शाम छह बजे तक प्रमुख सड़कों को यातायात के लिए बंद रखा जाएगा।
‘प्रोलॉग रेस’ प्रतियोगिता की शुरुआत में होने वाली छोटी समय-सीमा वाली रेस होती है, जो मुख्य दौड़ से पहले होती है।
पुणे यातायात विभाग ने गणेश खिंड, जंगली महाराज और फर्ग्यूसन रोड सहित प्रमुख क्षेत्रों में साइकिल रेस के लिए सड़क बंद करने के निर्देश जारी किए हैं।
पुरुषों के लिए पांच दिवसीय ‘कॉन्टिनेंटल रोड साइक्लिंग रेस’ 19 से 23 जनवरी तक चलेगी और यह दक्कन पठार और सह्याद्री पर्वतमाला के पार 437 किलोमीटर के मार्ग से होकर गुजरेगी, जिसमें तीक्ष्ण मोड़ और चुनौतीपूर्ण ऊंचाइयां शामिल हैं।
इस प्रतियोगिता में 35 देशों की 29 टीम के 171 साइकिल चालक भाग ले रहे हैं।
पुणे के जिलाधिकारी जितेंद्र डूडी ने छात्रों और अभिभावकों को होने वाली असुविधा से बचने के लिए फर्ग्यूसन कॉलेज, गणेश खिंड, जंगली महाराज और आसपास की आंतरिक सड़कों के क्षेत्रों में स्थित शैक्षणिक संस्थानों के लिए एक दिन की छुट्टी घोषित करने के आदेश जारी किए।
यह अवकाश शिवाजीनगर-घोले रोड, विश्रामबागवाड़ा-कस्बा, धोले पाटिल रोड, भवानी पेठ, औंध-बनेर, कोथरूड-बावधन, सिंहगढ़ रोड और वारजे-करवेनगर वार्ड कार्यालयों की सीमा में स्थित सभी आंगनवाड़ी, सरकारी और निजी स्कूलों, जूनियर और सीनियर कॉलेज व व्यावसायिक शैक्षणिक संस्थानों पर लागू होगा।
पुलिस ने नागरिकों से मेट्रो का इस्तेमाल करने और सड़क मार्ग से यात्रा करने से बचने की अपील की है।
भाषा
शुभम दिलीप
दिलीप