बच्ची के साथ यौन शोषण करने वाले सुरक्षा कर्मी को पांच साल की जेल

बच्ची के साथ यौन शोषण करने वाले सुरक्षा कर्मी को पांच साल की जेल

बच्ची के साथ यौन शोषण करने वाले सुरक्षा कर्मी को पांच साल की जेल
Modified Date: November 29, 2022 / 07:57 pm IST
Published Date: July 28, 2022 7:10 pm IST

ठाणे, 28 जुलाई (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे जिले की विशेष अदालत ने अप्रैल 2018 में चार साल की बच्ची के यौन शोषण के मामले में 42 साल के एक सुरक्षा गार्ड को पांच साल के कठोर कारावास की सजा सुनायी है ।

विशेष पॉक्सो अदालत के न्यायाधीश वी वी वीरकर ने कार्तिक मानवेंद्र सरकार को अधिनियम की धारा नौ (गंभीर यौन हमला) के तहत यह सजा सुनायी । अदालत का फैसला बुधवार को आया है ।

अदालत ने दोषी व्यक्ति पर छह हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया है ।

 ⁠

ठाणे शहर के आवासीय परिसर में सुरक्षा कर्मी के तौर पर काम करने वाले सरकार को बच्ची को इमारत की आठवीं मंजिल पर एक सुनसान स्थान पर ले जा कर उसका यौन शोषण करने का दोषी करार दिया गया था । यह घटना 11 अप्रैल 2018 को हुयी थी ।

विशेष लोक अभियोजक रेखा हिव्राले ने बताया कि घटना के समय बच्ची चार साल की थी । हिव्राले ने बताया कि बच्ची ने मां को इस बारे में बताया जिसके बाद सुरक्षा कर्मी को गिरफ्तार किया गया।

भाषा रंजन पवनेश

पवनेश


लेखक के बारे में