ठाणे में आवासीय इमारत की सुरक्षा दीवार ढही, कोई हताहत नहीं

ठाणे में आवासीय इमारत की सुरक्षा दीवार ढही, कोई हताहत नहीं

ठाणे में आवासीय इमारत की सुरक्षा दीवार ढही, कोई हताहत नहीं
Modified Date: June 16, 2025 / 09:04 pm IST
Published Date: June 16, 2025 9:04 pm IST

ठाणे, 16 जून (भाषा) महाराष्ट्र के ठाणे शहर में सोमवार दोपहर एक आवासीय इमारत की सुरक्षा दीवार ढह गई। नगर निकाय के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

ठाणे महानगरपालिका के आपदा प्रबंधन प्रकोष्ठ के प्रमुख यासीन तड़वी ने बताया कि लोकमान्य तिलक नगर इलाके में अपराह्न करीब दो बजे हुई इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है।

उन्होंने बताया कि लगभग पांच फुट ऊंची दीवार ढह गई और बाकी बचा हुआ हिस्सा खतरनाक स्थिति में है।

 ⁠

अधिकारी ने बताया कि प्रभावित क्षेत्र में प्रवेश रोकने और किसी भी संभावित खतरे को कम करने के मकसद से वहां अवरोधक लगा दिए गए हैं।

भाषा यासिर दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में