शाहरुख ने ‘जवान’ की सफलता पर प्रशंसकों को धन्यवाद दिया

शाहरुख ने 'जवान' की सफलता पर प्रशंसकों को धन्यवाद दिया

शाहरुख ने ‘जवान’ की सफलता पर प्रशंसकों को धन्यवाद दिया
Modified Date: September 15, 2023 / 09:58 pm IST
Published Date: September 15, 2023 9:58 pm IST

(तस्वीरों के साथ)

मुंबई, 15 सितंबर (भाषा) अभिनेता शाहरुख खान ने शुक्रवार को ‘जवान’ को सुपरहिट फिल्म बनाने के लिए प्रशंसकों को धन्यवाद दिया और इसकी सफलता तकनीकी टीम को समर्पित करते हुए उन्हें फिल्म के ‘असली नायक और नायिका’ बताया।

तमिल फिल्म निर्माता एटली द्वारा निर्देशित इस फिल्म में नयनतारा और विजय सेतुपति के साथ-साथ दीपिका पादुकोण भी विशेष भूमिका में हैं। यह सात सितंबर को दुनिया भर में हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हुई।

 ⁠

फिल्म की सफलता का जश्न मनाने के लिए आयोजित एक संवाददाता सम्मेलन में शाहरूख ने कहा कि कोविड के कारण ‘जवान’ को पूरा करने में चार साल लग गए। फिल्म ने सात सितंबर को रिलीज होने के बाद से बॉक्स ऑफिस पर लगभग 700 करोड़ रुपये की कमाई की है।

उन्होंने कहा, “बहुत कम ही हमें यह मौका मिलता है कि हम एक फिल्म के साथ इतने साल जी सकें। ‘जवान’ कोविड और समय की कमी के कारण चार साल से हमारे साथ है।”

उन्होंने कहा कि इस फिल्म में बहुत सारे लोग शामिल थे, खासकर दक्षिण के लोग जो पिछले चार वर्षों से मुंबई आए और इस फिल्म के लिए दिन-रात काम कर रहे थे।

शाहरूख ने कहा, “बहुत से लोग अपने घर नहीं लौटे। ऐसे कई लोग हैं जिनके बच्चे यहां हैं, जैसे निर्देशक एटली। इस फिल्म के असली नायक और नायिका वे तकनीशियन हैं जिन्होंने पिछले चार वर्षों से कड़ी मेहनत की है।”

शाहरूख के साथ फिल्म के निर्देशक एटली व सह-कलाकार सेतुपति और पादुकोण भी संवाददाता सम्मेलन में शामिल हुए। अभिनेत्री नयनतारा अपनी मां के जन्मदिन के कारण अनुपस्थित थीं और शाहरूख ने उनके लिए भीड़ के साथ हैप्पी बर्थडे गीत गाया।

वहीं अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने कहा कि उन्होंने ‘जवान’ में अपनी भूमिका की लंबाई के बारे में कभी नहीं सोचा क्योंकि उन्हें अभिनेता काफी पसंद हैं और वह हमेशा उनके लिये मौजूद रहेंगी।

दीपिका ने कहा, “फिल्म इतनी खास थी कि सिर्फ मुझे ही नहीं, किसी भी अभिनेता को इस किरदार की पेशकश की जाती तो वे इसके लिए हां कहते क्योंकि यह एक नजरिये के बारे में थी। मुझे लगता है कि हम सभी, यहां मौजूद हर किसी ने उस दृष्टिकोण में निवेश किया है। यह इस बारे में नहीं है कि आपकी भूमिका कितनी बड़ी या छोटी थी। यह उस कहानी के बारे में है जो हम बता रहे थे, यह फिल्म इस अद्भुत दर्शकों के जीवन पर क्या प्रभाव डालने वाली थी।”

इस सुपरहिट फिल्म से हिंदी सिनेमा में शुरुआत करने वाले तमिल फिल्म निर्माता ने कहा कि अगर उन्हें ‘जवान’ के बारे में बताना हो, तो वह इसे “शाहरुख खान को मेरा एक प्रेम पत्र’ कहेंगे।

भाषा

प्रशांत माधव

माधव


लेखक के बारे में