शाहरुख खान ने इस अवॉर्ड शो में मारी बाजी, जानिए किस स्टार को कौन सा अवॉर्ड मिला…
शाहरुख, ऋतिक, कियारा और माधुरी को मिला ‘निकलोडियन किड्स चॉइस’पुरस्कार
मुंबई । अभिनेता शाहरुख खान को एक्शन पर आधारित ब्लॉकबस्टर फिल्म “पठान” में अपनी भूमिका के लिए ‘निकलोडियन किड्स चॉइस’ (केसीए) पुरस्कार समारोह में ‘पसंदीदा फिल्म अभिनेता’ के खिताब के लिए जबकि ऋतिक रोशन को ‘पसंदीदा नृत्य कलाकार’ के पुरस्कार के लिए चुना गया है। समारोह के आयोजकों ने मंगलवार को इसकी घोषणा की। आयोजकों ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि पुरस्कार समारोह के डिजिटल संस्करण को 17 लाख वोट मिले, जो ‘केसीए के सभी संस्करणों में सबसे अधिक’ हैं। शाहरुख को शीर्ष पुरस्कार के अलावा उनकी फिल्म “पठान” को ‘पसंदीदा फिल्म’ पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया है। अभिनेत्री कियारा आडवाणी को ‘पसंदीदा फिल्म अभिनेत्री’ जबकि माधुरी दीक्षित को ‘पसंदीदा नृत्य कलाकार’ (महिला) का पुरस्कार मिला।
यह भी पढ़े : ग्वालियर में लगे CM शिवराज के आपत्तिजनक पोस्टर, पार्टी कार्यकर्ताओं ने दर्ज करवाई FIR
रोशन ने कहा कि निकलोडियन का डांसिंग स्टार सम्मान जीतना एक ‘अद्भुत’ एहसास है। उन्होंने एक बयान में कहा, “मेरा हमेशा से मानना रहा है कि इतने कम उम्र के दर्शकों का प्यार वास्तव में प्रेम का सबसे शुद्ध रूप है। लिहाजा, इस ट्रॉफी के लिए निकलोडियन और सभी बच्चों को बहुत-बहुत धन्यवाद। आप सभी को प्यार एवं शुभकामनाएं।” ‘आरआरआर’ फिल्म के गीत ‘नाटु नाटु’ को ‘पसंदीदा गीत (दक्षिण)’ का खिताब दिया गया, जबकि ‘ब्रह्मास्त्र पार्ट वन: शिवा’ के ‘केसरिया’ ने ‘पसंदीदा बॉलीवुड गीत’ की ट्रॉफी हासिल की।
यह भी पढ़े : मानसून में ऐसे कपड़ों से अपने लुक को बनाए स्टाइलिश

Facebook



