शरद पवार की भाभी भारती पवार का पुणे में निधन, परिवार श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुआ

शरद पवार की भाभी भारती पवार का पुणे में निधन, परिवार श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुआ

शरद पवार की भाभी भारती पवार का पुणे में निधन, परिवार श्रद्धांजलि देने के लिए एकत्र हुआ
Modified Date: March 18, 2025 / 04:19 pm IST
Published Date: March 18, 2025 2:52 pm IST

पुणे, 18 मार्च (भाषा) राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (शरदचंद्र पवार) के अध्यक्ष शरद पवार, महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) के प्रमुख अजित पवार और पार्टी नेता सुप्रिया सुले ने मंगलवार को भारती पवार को श्रद्धांजलि दी, जिनका लंबी बीमारी के कारण पुणे में निधन हो गया।

शरद पवार के भाई प्रतापराव पवार की पत्नी भारती पवार (77) का सोमवार शाम शहर में उनके आवास पर निधन हो गया था।

राकांपा (एसपी) के प्रमुख पवार, लोकसभा सांसद सुले, उपमुख्यमंत्री अजित पवार और परिवार के अन्य सदस्य प्रतापराव पवार के आवास पर पहुंचे तथा उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।

 ⁠

पारिवारिक सूत्रों ने बताया कि दोपहर बाद वैकुंठ श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार किया गया।

भारती पवार के परिवार में उनके पति, पुत्र एवं सकाल मीडिया समूह के प्रबंध निदेशक अभिजीत पवार तथा अन्य लोग हैं।

भाषा धीरज नेत्रपाल

नेत्रपाल


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।