शीना बोरा हत्या कांड : इंद्राणी मुखर्जी ने मुकदमा तेजी से चलाने का अनुरोध किया
शीना बोरा हत्या कांड : इंद्राणी मुखर्जी ने मुकदमा तेजी से चलाने का अनुरोध किया
मुंबई, सात जून (भाषा) अपनी बेटी शीना बोरा की हत्या के मामले में मुख्य आरोपी इंद्राणी मुखर्जी ने बुधवार को विशेष अदालत में अर्जी देकर मुकदमे की सुनवाई रोजाना आधार पर करने का अनुरोध किया है और दलील दी है कि मुकदमे की सुनवाई में हो रही देरी से उनका काम करने का अधिकार प्रभावित हो रहा है।
अधिवक्ता रंजीत सांगले के माध्यम से दायर अर्जी में इंद्राणी ने कहा है कि सुनवाई में हो रही देरी के कारण उनका अपनी नागरिकता और आवास वाले देश (ब्रिटेन) में काम करने के मौलिक अधिकार का हनन हो रहा है और भारत से बाहर स्वतंत्रता पूर्वक यात्रा करने का उनका अधिकार भी बाधित हो रहा है।
याचिका में कहा गया कि अभियोजन पक्ष ने सुनवाई शुरू होने से अभी तक महज 71 गवाहों की ही गवाही करायी है और लगभग इतने समय तक इंद्राणी कैद में रही है।
शीना बोरा की हत्या की बात सामने आने के बाद अगस्त 2015 में इंद्राणी को गिरफ्तार किया गया था। उच्चतम न्यायालय द्वारा मई 2022 में जमानत मिलने के बाद इंद्राणी को रिहा किया गया था।
भाषा अर्पणा वैभव
वैभव

Facebook



