शिवसेना और राकांपा नासिक महानगरपालिका चुनाव एक साथ लड़ेंगी

शिवसेना और राकांपा नासिक महानगरपालिका चुनाव एक साथ लड़ेंगी

शिवसेना और राकांपा नासिक महानगरपालिका चुनाव एक साथ लड़ेंगी
Modified Date: December 29, 2025 / 10:08 pm IST
Published Date: December 29, 2025 10:08 pm IST

नासिक, 29 दिसंबर (भाषा) नासिक नगर निगम (एनएमसी) चुनावों में महायुति के सहयोगी दलों भारतीय जनता पार्टी और शिवसेना-राकांपा तथा महा विकास आघाडी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होता दिखायी दे रहा है। नेताओं ने सोमवार को यह कहा।

भाजपा ने चुनाव में अकेले उतरने का फैसला किया है, जबकि उसके सहयोगी दल, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और शिवसेना एक साथ आ गए हैं।

दूसरी ओर, सूत्रों के अनुसार, महा विकास आघाडी (एमवीए) ने चुनाव साथ-साथ लड़ने का लगभग फैसला कर लिया है।

 ⁠

राज्य के मंत्री और राकांपा नेता नरहरि जिरवाल ने कहा कि भाजपा ने गठबंधन को लेकर कोई संदेश नहीं दिया है।

नामांकन दाखिल करने के एक दिन पहले शिवसेना (एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली) और राकांपा ने नासिक महानगरपालिका (एनएमसी) चुनाव एक साथ लड़ने का फैसला किया है।

उन्होंने पत्रकारों से कहा, “कौन कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इस पर कोई सवाल ही नहीं है। हम चुनाव जीतने की क्षमता के फॉर्मूले के आधार पर लड़ रहे हैं। उसी के अनुसार सीटों का बंटवारा किया जाएगा।’’

शिवसेना के पूर्व सांसद हेमंत गोडसे ने भी जिरवाल की बात दोहराते हुए भाजपा पर ‘सकारात्मक प्रतिक्रिया’ न देने का आरोप लगाया।

इसके अलावा, शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे), राकांपा (शऱदचंद्र पवार) और कांग्रेस, महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (एमएनएस) के साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगी।

भाषा

शुभम दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में