शिवसेना के पार्षद बांद्रा होटल से लौटे

शिवसेना के पार्षद बांद्रा होटल से लौटे

शिवसेना के पार्षद बांद्रा होटल से लौटे
Modified Date: January 20, 2026 / 09:53 pm IST
Published Date: January 20, 2026 9:53 pm IST

मुंबई, 20 जनवरी (भाषा) एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना के पार्षद बांद्रा स्थित उस पांच सितारा होटल से निकल गए हैं, जहां वे 16 जनवरी को बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनाव के परिणाम घोषित होने के बाद ठहरे हुए थे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

होटल छोड़ने से पहले, 29 पार्षदों ने कोंकण मंडल आयुक्त के पास एक समूह के रूप में अपना पंजीकरण कराया, जो चुनाव के बाद एक अनिवार्य प्रक्रिया है।

शिवसेना पदाधिकारी ने बताया कि होटल में ठहरने के दौरान नवनिर्वाचित पार्षदों को उपमुख्यमंत्री शिंदे से इस बारे में मार्गदर्शन मिला कि उन्हें कैसे काम करना चाहिए।

 ⁠

हालांकि, ऐसी अटकलें लगाई जा रही थीं कि शिवसेना ने अपने पार्षदों को पाला बदलने के डर से अलग रखा था, क्योंकि 227 सदस्यीय बीएमसी में किसी भी पार्टी के पास स्पष्ट बहुमत नहीं है। शिवसेना की सहयोगी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) 89 सीटों के साथ सबसे बड़ी पार्टी है।

प्रतिद्वंद्वी शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) ने 65 सीटें जीतीं और उसकी सहयोगी महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) ने छह सीटें हासिल कीं।

भाषा आशीष माधव

माधव


लेखक के बारे में