शिवसेना ने मंत्री संदीपन भुमरे को औरंगाबाद लोकसभा सीट से मैदान में उतारा

शिवसेना ने मंत्री संदीपन भुमरे को औरंगाबाद लोकसभा सीट से मैदान में उतारा

शिवसेना ने मंत्री संदीपन भुमरे को औरंगाबाद लोकसभा सीट से मैदान में उतारा
Modified Date: April 20, 2024 / 08:24 pm IST
Published Date: April 20, 2024 8:24 pm IST

मुंबई, 20 अप्रैल (भाषा) शिवसेना ने महाराष्ट्र की औरंगाबाद लोकसभा सीट से राज्य के मंत्री संदीपन भुमरे को टिकट देने की शनिवार को घोषणा की।

रोजगार गारंटी योजना और बागवानी मंत्रालयों का नेतृत्व करने वाले भुमरे का मुकाबला औरंगाबाद सीट (अब छत्रपति संभाजीनगर) पर शिवसेना (यूबीटी) नेता चंद्रकांत खैरे और एआईएमआईएम के इम्तियाज जलील से होगा।

शिवसेना ने अब तक मुंबई दक्षिण मध्य और कल्याण सहित 11 सीट के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है।

 ⁠

शिवसेना सत्तारूढ़ महायुति गठबंधन का हिस्सा है, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) शामिल है।

औरंगाबाद लोकसभा सीट पर आम चुनाव के चौथे चरण में 13 मई को मतदान होगा।

अविभाजित शिवसेना ने 1989 के बाद से औरंगाबाद में छह बार जीत हासिल की है, लेकिन पांच साल पहले पार्टी को तब झटका लगा, जब उसके वरिष्ठ नेता खैरे को जलील के हाथों अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ा, जो करीब 4,500 वोट के मामूली अंतर से जीते थे।

भाषा

नोमान दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में