शिवसेना (उबाठा) प्रस्तावित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कर का विरोध करेगी : आदित्य ठाकरे

शिवसेना (उबाठा) प्रस्तावित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कर का विरोध करेगी : आदित्य ठाकरे

शिवसेना (उबाठा) प्रस्तावित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कर का विरोध करेगी : आदित्य ठाकरे
Modified Date: April 1, 2025 / 08:45 pm IST
Published Date: April 1, 2025 8:45 pm IST

(फाइल फोटो के साथ)

मुंबई, एक अप्रैल (भाषा) शिवसेना (उद्धव बालासाहेब ठाकरे) नेता आदित्य ठाकरे ने मंगलवार को कहा कि उनकी पार्टी बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) की ओर से प्रस्तावित ठोस अपशिष्ट प्रबंधन कर का विरोध करेगी।

आदित्य ने महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार को “अप्रैल फूल की सरकार” करार दिया और उस पर गठबंधन की ओर से किए गए चुनावी वादों को पूरा करने में नाकाम रहने का आरोप लगाया।

 ⁠

यहां एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए आदित्य ने कहा कि भारत के सबसे अमीर नगर निकाय के रूप में मशहूर बीएमसी पर जब अविभाजित शिवसेना का नियंत्रण था, तब उसने नागरिकों पर ऐसा कोई कर नहीं लगाया था।

उन्होंने कहा कि इसके विपरीत, उस समय 500 वर्ग फुट से कम क्षेत्रफल वाले मकानों का संपत्ति कर माफ कर दिया गया था।

आदित्य ने कहा, “जब हम बीएमसी में सत्ता में थे, तब हमने कभी कोई छिपा हुआ कर नहीं लगाया। हम मुंबईकरों पर ऐसे कोई भी कर लगाने का विरोध करते हैं।”

अधिकारियों ने बताया कि बीएमसी ने नगर निकाय क्षेत्र के लिए नगरपालिका ठोस अपशिष्ट (प्रबंधन और संचालन), सफाई और स्वच्छता उपनियम का एक नया मसौदा प्रकाशित किया है, जिसमें कूड़ा फैलाने वालों पर नया जुर्माना लगाने और ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के लिए उपयोगकर्ता शुल्क वसूलने का प्रस्ताव किया गया है।

भाषा पारुल प्रशांत

प्रशांत


लेखक के बारे में