पुलिस की अनुमति के बिना विजय जुलूस निकालने को लेकर शिवसेना(उबाठा) पार्षद, अन्य पर मामला दर्ज

Ads

पुलिस की अनुमति के बिना विजय जुलूस निकालने को लेकर शिवसेना(उबाठा) पार्षद, अन्य पर मामला दर्ज

  •  
  • Publish Date - January 26, 2026 / 11:04 PM IST,
    Updated On - January 26, 2026 / 11:04 PM IST

मुंबई, 26 जनवरी (भाषा) मध्य मुंबई के माहिम में कथित तौर पर बिना अनुमति के विजय जुलूस निकालने को लेकर शिवसेना (उबाठा) के नवनिर्वाचित पार्षद मिलिंद वैद्य और उनके सहयोगियों के खिलाफ एक मामला दर्ज किया गया है। पुलिस के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

वैद्य ने 15 जनवरी को हुए बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) चुनावों में वार्ड नंबर 182 से जीत हासिल की।

उन्होंने बताया, ’26 जनवरी की मध्यरात्रि तक निषेधाज्ञा लागू थी, इसलिए माहिम पुलिस ने 18 जनवरी के उनके विजय जुलुस की अनुमति देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद, उनके सहयोगियों ने 22 और 24 जनवरी को रैली की अनुमति के लिए दोबारा आवेदन किया, जिसे भी अस्वीकार कर दिया गया।’

हालांकि, अधिकारी ने बताया कि वैद्य और उनके सहयोगियों ने 24 जनवरी को शाम 5:30 बजे से रात आठ बजे के बीच माहिम क्षेत्र में एक विजय जुलूस निकाला, जिस दौरान पटाखे फोड़े गए और लाउडस्पीकर का इस्तेमाल किया गया।

अधिकारी ने बताया कि अनधिकृत रैली का संज्ञान लेते हुए माहिम पुलिस ने वैद्य, विनय अकरे, अविरात शिंदे, संतोष सर्वे, दीपक सावंत और 40 से अधिक अन्य लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

भाषा

शुभम सुभाष

सुभाष